Tragic Deaths of Two Promising Youths in Shambhuganji Banka District गुलनी के एक रेलकर्मी एवं बेलसीरा के दारोगा की मौत से ग्रामीण आहत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Deaths of Two Promising Youths in Shambhuganji Banka District

गुलनी के एक रेलकर्मी एवं बेलसीरा के दारोगा की मौत से ग्रामीण आहत

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित दो

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 27 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
  गुलनी के एक रेलकर्मी एवं बेलसीरा के दारोगा की मौत से ग्रामीण आहत

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित दो अलग - अलग गांवों में गुलनी एवं बेलसीरा का युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। अचानक इस घटना से ग्रामीण बहुत दुखी हैं। क्षेत्र के दो होनहार युवक की मौत से प्रखंड वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। गुलनी गांव के पंकज सिंह का पुत्र सूरज कुमार उर्फ सन्नी (27) की मौत बंगाल के खड़गपुर में बीते बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गई । पीड़ित परिजन संजय सिंह ने बताया कि कई वर्षों से खड़गपुर में कार्यरत था। विगत मंगलवार की रात में ड्यूटी करने के बाद बाइक से आवास लौट रहे थे। जहां घने कोहरे में बाइक सड़क पर बने ब्रेकर पर उछल गई। जिससे सूरज सिर के बल गिरकर घायल हो गए। साथियों ने आनन - फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

संजय का इकलौता पुत्र था सूरज -

क्षेत्र के गुलनी गांव के संजय सिंह का इकलौता पुत्र सूरज था। बताया जा रहा है कि वह रेल ड्राइवर मे नौकरी कर रहे थे। उन्होंने 2018 में जसीडीह में खुशी कुमारी से शादी रचाई। जिसमें एक पुत्र शिवांश कुमार है। सूरज पत्नी और बच्चे के साथ खड़गपुर में रहता था । अचानक इस घटना से पीड़ित परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।

दूसरी घटना बेलसीरा गांव के मुनेश्वर रजक का दारोगा पुत्र परमानंद रजक (28) की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित मुनेश्वर ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व सूरज की नौकरी बिहार पुलिस में लगी थी। जहां राजगीर में प्रशिक्षण लेने के बाद पटना पुलिस लाइन में ड्यूटी पर तैनात रहते थे। तबियत बिगड़ने पर पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। उन्होंने बुधवार की रात परमानंद ने अचानक दम तोड़ दिया। चार भाइयों में परमानंद तीसरे नंबर पर था। बड़ा भाई संजय रजक सरकारी विद्यालय में शिक्षक है। दूसरा राजीव रजक विकाश मित्र है। सबसे छोटा भाई अमरजीत पढ़ाई करता है। गुलनी कुशहा पंचायत की मुखिया मीनू सिंह, वारसावाद पंचायत के पूर्व मुखिया रीना देवी सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।