शंभूगंज बाजार के मंजू देवी सेवा सदन में प्रसव कराने पहुंची प्रसुता की मौत
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता I में लेकर थाना लाया। आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया गया। जहां दो पक्षों के बीच पोस्टमार्टम कराने अ

शंभूगंज ( बांका ), एक संवाददाता I शंभूगंज बाजार के मंजू देवी सेवा सदन में बीते बुधवार को प्रसव कराने पहुंची एक प्रसुता की मौत के साथ - साथ दो जुड़वा बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतका कुंथा गांव के रविश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी रोमा कुमारी थी। जच्चा एवं बच्चा की मौत के बाद धरती के भगवान क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया गया। जहां दो पक्षों के बीच पोस्टमार्टम कराने अथवा नहीं कराने पर माहौल घंटों गर्म रहा।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि शादी के दो वर्ष बाद मृतक महिला का यह पहला प्रसव था। बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गांव के आशा कार्यकर्ता को बुलाया। जहां आशा कार्यकर्ता ने एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंज में भर्ती कराया। सीएचसी में चिकित्सक व एएनएम ने गर्भ में जुड़वां और स्वस्थ बच्चे होने की बात कही। अस्पताल में किसी आशा कार्यकर्ता के बहकावे पर प्रसुता को करसोप रोड में मंजू देवी सेवा सदन में भर्ती कराया। मंजू सेवा सदन के संचालक ने सुरक्षित प्रसव कराने का भरोसा दिलाया। क्लिनिक के डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही कुछ देर बाद रोमा की तबियत बिगड़ने लगी। जहां उक्त महिला ने तड़प - तड़पकर निजी क्लिनिक में दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। परिजनों के उग्र रूप को देख क्लिनिक के सभी कर्मी आनन-फानन में ताला लगाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। परिजनों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। मंजू देवी सेवा सदन के संचालक नयन कुमार से संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं बरौथा गांव के पीड़ित पिता निरंजन यादव इस घटना से काफी आहत हैं। फिलहाल शंभूगंज बाजार में लोगों द्वारा विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही है। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच करने की बात कही है। मंजू देवी सेवा सदन में मौत की यह कोई पहली घटना नहीं हुई है। इससे पहले कई घटनाएं हो चुकी है। बता दें कि 24 मई 2025 को कुन्नथ गांव के नीतीश दास की पत्नी रेशमा देवी को दो हजार रुपए जमा करने में बिलंब होने पर घंटों देर तक बंधक बनाया था। सूचना पर पहुंची शंभूगंज पुलिस ने बंधक से मुक्त कराया।शंभूगंज में निजी क्लीनिक पर कार्रवाई नहीं होने पर बढ़ते जा रहा मनोबल - शंभूगंज में निजी क्लिनिक, जांच घर, अल्ट्रा साउंड में बड़े पैमाने पर गोरखधंधा चल रहा है। जिसमें आज तक कोई विभागीय अथवा प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने पर ऐसे संचालकों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। इसके पहले प्रसुता को बंधक बनाने के मामले में सीएचसी प्रभारी द्वारा संचालक से स्पष्टीकरण पूछा गया। साथ ही सभी निजी अस्पताल संचालक को नोटिस भेजकर आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने की बात कही गई। लेकिन फिर ठंडे बस्ते में चला गया। चर्चा है कि अस्पताल की कुछ आशा कार्यकर्ता स्वार्थ के लिए निजी क्लिनिक में बिचौलियों का काम करती है। कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अस्पताल प्रभारी डाक्टर अजय शर्मा ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




