ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाशंभूगंज असरगंज मार्ग पर आज भी रहा आवागमन बाधित

शंभूगंज असरगंज मार्ग पर आज भी रहा आवागमन बाधित

शंंभूगंज के गंगटी नदी पर बना डायवर्सन टूट जाने से हो रही परेशानी

शंभूगंज असरगंज मार्ग पर आज भी रहा आवागमन बाधित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 23 Jul 2020 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शंंभूगंज के गंगटी नदी पर बना डायवर्सन टूट जाने से हो रही परेशानी

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता

शंभूगंज-असरगंज मुख्य पथ गंगटी नदी पर बना डायवर्सन टूट जाने के बाद दूसरे दिन भी डायवर्सन का काम पूरा नहीं हो सका। जिससे गुरुवार को भी मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा। वहीं प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क भंग हो गया है। डायवर्सन के टूटने पर बाजार जाकर सब्जी व दूध बेचने वाले के सामने रोजी — रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पुल निर्माण कंपनी के संवेदक पर भले ही कोई असर नहीं पड़ रहे हों लेकिन क्षेत्र के दर्जनों लोगों के घर चूल्हे पर इसका असर जरूर पड़ गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग की शिथिलता और संवेदक की लापरवाही से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगटी नदी तीन नदियों का संगम स्थल के साथ तीन जिलों बांका , भागलपुर एवं मुंगेर जिले को जोड़ती है। आवागमन बाधित होने से लाखों के कारोबार पर विपरीत असर पड़ा है। वहीं संवेदक को पुराने पुल को नहीं तोड़ना चाहिए। पुल तोड़ने के पहले डायवर्सन को ठोस व मजबूत नहीं किया गया। जिससे उक्त जगह यह दूसरी दफा यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसके पूर्व 16 जून को मूसलाधार बारिश में डायवर्सन टूटकर नदी में वह गया था। वहीं ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से विगत पांच माह पूर्व से ही पुल निर्माण का कार्य हो रहा है। लेकिन अभी तक एक भी पीलर खड़ा नहीं हो सका है। इस बाबत पथ निर्माण विभाग के एसडीओ श्यामदेव यादव ने बताया कि डायवर्सन मरम्मती के लिए प्रयासरत हैं , जल्द ही आवागमन बहाल कर दी जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े