बांका : नए साल के स्वागत व पुराने साल को विदा करने मंदार पहुंच रहे सैलानी
साल के अंत में हजारों की संख्या में सैलानी मंदार पहुंचे। पिकनिक प्रेमियों ने परिवार के साथ पर्वत की सुंदरता का आनंद लिया। बच्चों ने घुड़सवारी की और लोग चाट-गोलगप्पे का मजा लेते रहे। बौंसी मेला की...

बौंसी, निज संवाददाता। साल के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी एवं मंदार पहुंचे। शनिवार को भी काफी संख्या में पिकनिक प्रेमी मंदार पहुंचे। खासकर बच्चों व महिलाओं की उत्साह देखने लायक थी। पर्वत के प्रकृति नजारा के बीच सैलानी अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाया। मौके पर घूमने आए पर्यटक जहां मंदार पर्वत पर ऐतिहासिक धरोहरों को अपने मोबाइल में कैद करते रहे वहीं छोटे-छोटे बच्चे घुड़सवारी का आनंद उठा रहे थे। पर्वत तराई में काफी संख्या में दुकान खुल गई हैं। जहां पर लोग चाट गोलगप्पे सहित अन्य नाश्ते एवं सामानों की खरीदारी कर रहे थे। पापहरनी सरोवर में भी नौका विहार का लोग आनंद ले रहे हैं। तो दूसरी तरफ पास में झूले एवं एन मनोरंजन के साधन है ईश्वर बच्चे झूलों का आनंद ले रहे हैं। भारी संख्या में स्कूली बच्चों भीड़ उमड़ पड़ी थी। इधर मंदार के अन्य हिस्सों में भी पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही पिकनिक मनाने वालों और सैर सपाटा करने वालों का आगमन देखा गया जो, शाम तक अपने परिवार वालों के साथ पर्यटन स्थल में सैर सपाटे के साथ पिकनिक का आनंद के साथ प्रकृति की मनोरम वादियों का भरपूर लुत्फ उठाया। चांदन डैम में भी प्रतिदिन सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है स्थानीय श्रीकांत यादव ने बताया की दुकानों पर काफी बिक्री हो रही है 1 जनवरी को भारी संख्या में लोगों के भीड़ जुड़ने की संभावना है।
बौंसी मेला प्रांगण में चल रही तैयारी
बौंसी। बौसी मेला की तैयारियां काफी धीमी गति से चल रही हैं। मंदार पर्वत की शिखर से सफाई का काम चल रहा है। हालांकि पर्वत की सीढ़ियों की रंगाई अब तक आरंभ नहीं हो पाई है। कृषि प्रदर्शनी का काम अब दिखने लगा है। हालांकि प्रदर्शनी में टाइल्स उखड़ गया है। मेला मैदान प्रांगण में शौचालय लगभग बनकर तैयार हो गया है। दूसरी तरफ भगवान मधुसूदन मंदिर का रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। वही मेला प्रांगण में पंडाल निर्माता द्वारा पंडाल निर्माण कार्य आज से शुरू होगा। वही एक दो दिन में मेला प्रांगण में दुकानदारों का आना भी आरंभ हो जाएगा। जबकि मंदार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाने आरंभ भी कर दी है। कई जगहों पर होटल वाले नाश्ते की दुकान सहित अन्य दुकानें सजने लगी है अब मंदार में मेले का स्वरूप दिखने लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।