ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकामैट्रिक रिजल्ट का छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

मैट्रिक रिजल्ट का छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं थी

मैट्रिक रिजल्ट का छात्र कर रहे बेसब्री  से इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 12 May 2020 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं थीआधी कॉफी की जांच ही हुई थी कि कोरोना के कारण लॉक डाउन लगा दिया गया

बांका। नगर संवाददाता

जिले भर के 29 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को बेसब्री से मैट्रिक 2020 परीक्षा के परीक्षा फल का इंतजार है। दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी में ही परीक्षा आयोजित की गयी थी। इसमें जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं थी। वहीं परीक्षा के कुछ दिन बाद ही विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका की जांच भी शुरू हो गई थी। लेकिन मूल्यांकन केंद्रों पर अभी आधी कॉफी की जांच ही हुई थी कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन लगा दिया गया । वहीं शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे शिक्षकों की कमी के कारण कॉपी मूल्यांकन कार्य में देरी हो गई। हालांकि लॉक डाउन फेज 3 में शिक्षकों ने हड़ताल वापस ले ली है। अब इन विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। छात्रों ने इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सजगता से समय से पहले रिजल्ट आने की आशा लगाए बैठे थे। वहीं जब से इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है, मैट्रिक के अधिकांश छात्र रिजल्ट के लिए बेचैन हो गए हैं। ऐसे छात्र अब हर रोज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट जारी होने की जानकारी ले रहे हैं। हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लॉक डाउन में मिले छूट में मूल्यांकन कार्य में तेजी से कराने में जुट गई है। वहीं संभावना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा की ओर से मैट्रिक के परीक्षार्थियों के परीक्षा फल की घोषणा शीघ्र की जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें