ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाजिले का पौकरी गांव में कुंडली खंगालने के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस

जिले का पौकरी गांव में कुंडली खंगालने के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस

बांका जिला अन्तर्गत शंंभूगंज के पौकरी गांव में एक युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही जिले सहित प्रखंड के प्रशासनिक महकमे में खलबली मच...

जिले का पौकरी गांव में कुंडली खंगालने के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
हिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 30 Apr 2020 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता

बांका जिला अन्तर्गत शंंभूगंज के पौकरी गांव में एक युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही जिले सहित प्रखंड के प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। खबर सुनते ही बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, सीओ परमजीत सिरमौर, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह उक्त गांव पहुंचे। कथित छपरा में लड़की द्वारा अस्पष्ट पता देने पर पहले तो प्रशासन ने लड़की के घंटो देर तक परिवार वाले को ढूंढते रह गए। जहां काफी देर बाद लड़की के परिवार वालों का पता चला तो मामला कुछ और सामने आया। छपरा में संक्रमित उक्त महिला से सीओ परमजीत सिरमौर ने मोबाइल से बात कर जानकारी ली। मौके पर बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने परिजनों से मुलाकात कर बताया कि शादी के बाद उक्त लड़की विगत तीन वर्षों से गांव नहीं आयी है। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। इधर अस्पताल प्रबंधक भी एहतियात बरतने के लिए घर — घर सर्वे करने लगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें