ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाशिक्षिका रूबी हाथों पर ही बच्चों को करवाती हैं कलकुलेशन

शिक्षिका रूबी हाथों पर ही बच्चों को करवाती हैं कलकुलेशन

रूबी के वायरल वीडियों को शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं रीट्वीट

शिक्षिका रूबी हाथों पर ही बच्चों को करवाती हैं कलकुलेशन
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 28 Feb 2020 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

रूबी के वायरल वीडियों को शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं रीट्वीट

बांका। कार्यालय संवाददाता

जिले के बौंसी प्रखंड के सरौनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका रूबी कुमारी प्रतिदिन बच्चों को नवाचार से जोड़कर पढ़ा रही हैं। इतना ही नहीं बच्चे उनसे काफी कुछ खेल खेल में ही सीख रहे हैं। खासकर गणित कैलकुलेट करने की तकनीक वह अंगुलियों पर ही बच्चों को सीखाती हैं। इसके साथ ही रूबी बच्चों को विज्ञान के प्रति भी जागरूक कर रही हैं। उनके द्वारा बच्चों को पढ़ाने के तरीके का वीडियों पूरे देश में काफी वायरल हुआ तथा इस वीडियों को वालीवुड स्टार शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, महिन्द्रा कंपीन के मालिक ने भी रीट्वीट किया। शिक्षिका रूबी कुमारी ने बताया कि वे बच्चों को पारंपरिक तरीके से नहीं पढ़ा कर खेल खेल में शिक्षा देने का काम कर रही हैं। वे मूलत: गणित, संस्कृत व अग्रेजी की शिक्षिका हैं लेकिन वे वक्त वक्त पर बच्चों को विज्ञान भी पढ़ा देती हैं। हर विषय वे बच्चों को आसान तरीका से पढ़ाती हैं। इसके लिए वे एक दिन पूर्व लेसन प्लान करती हैं तथा दूसरे दिन वे बच्चों के बीच उसे बताती हैं। उनका वीडियों जो वायरल हुआ था तो वे जब अपने क्लास में पढ़ा रही थी तभी किसी बच्चे ने ही उनका वीडियो बनाया तथा उसे सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को काफी लाइक मिले। साथ ही सेलिब्रेटियों द्वारा इसे शेयर व रीट्वीट किया गया। उन्होंने कहा कि उनका हर वक्त यह ही प्रयास रहता है कि बच्चों के बीच जो भी सिखाया जाए वे बच्चे आसानी से समझ लें। जबतक बच्चों को समझ नहीं आता है तबतक पढ़ाना सार्थक नहीं हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें