Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSuccessful Distribution of Take-Home Ration at 179 Anganwadi Centers in Chandan and Kataria

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण, सीडीपीओ ने किया निरीक्षण

चान्दन /कटोरिया सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 179 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 29 July 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण, सीडीपीओ ने किया निरीक्षण

चान्दन /कटोरिया सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 179 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की निगरानी स्वयं प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वंदना दास ने की। उन्होंने महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ मिलकर कटोरिया और चान्दन प्रखंड के कई केंद्रों का दौरा किया और राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पूरा करवाया। आइसीडीएस दिशा-निर्देशों के अनुसार गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं और कुपोषित बच्चों के बीच निर्धारित मात्रा में टेक होम राशन बांटा गया। वितरण के दौरान सीडीपीओ ने शत-प्रतिशत लाभार्थियों की फेस कैपचरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हालांकि, चान्दन प्रखंड की कई सेविकाओं ने फेस कैपचरिंग के दौरान तकनीकी समस्या, विशेषकर मोबाइल नेटवर्क की खराबी की शिकायत की।

इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, मोनिका कुमारी, अहमदी खातून आदि अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए टेक होम राशन वितरण प्रक्रिया में मौजूद रहीं और लाभार्थियों को समय पर सहायता प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।