Success Preparations for Jharnas Mela on Makar Sankranti by Development Committee झरना विकास समिति की विशेष बैठक में लिए गए अहम निर्णय, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSuccess Preparations for Jharnas Mela on Makar Sankranti by Development Committee

झरना विकास समिति की विशेष बैठक में लिए गए अहम निर्णय

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड के सादपुर पंचायत अंतर्गत झरना में मकर संक्रांति पर लगने वाल मेले की सफलता

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 30 Dec 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on
झरना विकास समिति की विशेष बैठक में लिए गए अहम निर्णय

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सादपुर पंचायत अंतर्गत झरना में मकर संक्रांति पर लगने वाल मेले की सफलता को लेकर झरना मंदिर विकास समिति की लगातार बैठकों का दौर जारी है। रविवार को फिर समिति के अध्यक्ष संजय मंडल की अध्यक्षता में सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस बार मेला संचालन के लिए बेहतरीन लाउडस्पीकर की व्यवस्था करने, झरना मेला तक आने-जाने वाले रास्ते में रोशनी की समुचित व्यवस्था करने, बड़े पंडाल की व्यवस्था, जिससे कि श्रद्धालु रात में ठहर सके। तिरपाल, दरी खरीदने, साफ सफाई आदि की उत्तम व्यवस्था करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि झरना मेला आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार झरना एक अलग लुक में दिखेगा। क्योंकि मंदिर विकास समिति की ओर से इस साल विकास का अच्छा खासा काम किया गया है। आज की बैठक में उपेंद्र यादव, त्रिलोकी महतो, दिनेश राय, कपिल राय, जयकांत यादव, सिकंदर सिंह, दिवाकर महतो, राहुल यादव, जयनंदन कुशवाहा, सुभाष राय, रणधीर कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोगों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।