ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकावार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी जीवंत प्रस्तुति से मन मोहा

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी जीवंत प्रस्तुति से मन मोहा

खेसर बाजार स्थित सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव पर स्कूली छात्रों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया...

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी जीवंत प्रस्तुति से मन मोहा
हिन्दुस्तान टीम,बांकाMon, 10 Feb 2020 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

फुल्लीडुमर(बांका)। निज प्रतिनिधि

खेसर बाजार स्थित सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव पर स्कूली छात्रों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। करीब चार घंटे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में श्रेया रानी, असी राज, लाडली शर्मा, मितांशी भगत, प्रियांशु, कुमारी प्रियांसी, तृषा भारती, अवनि, ओम, सोनाक्षी, देव्यानी, खुशी, अदिति, शिवानी, सानवी, रतन, पुरुषोत्तम, अक्षत, सुहानी, मोती, निष्ठा, ईशा, रिया, मनीषा, राजनंदनी, प्रशांत, अवेल जोशी, विकास छोटू शिवम आशुतोष, रूपम कशिश, सोना, स्नेहा, पीहू, आर्यन, सुशांत, सूरज प्रशांत मिक्की, अगम छोटू, शिवानी, हनी, रेशम, पलक, नेहा आदि छात्रों ने रंगा पूजा, सिंगल व ग्रुप डांस, पेट्रीऑटिक सांग, कहानी, ड्रामा, फैंसी ड्रेस, किचन आर्केस्ट्रा, कपल डांस, गीत, मैजिक शो आदि जैसे कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से अभिभावकों एवं आमजनों का दिल जीत लिया। इसके पूर्व बीईओ रामकुमार मिश्र ने पूर्व हेडमास्टर शारदा प्रसाद सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल बीएम जोशी, रामानंद भगत आदि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस बीच परवत्ता के प्रिंसिपल जॉय जोसेफ, संग्रामपुर के प्रिंसिपल जीन्स के.अलोसियस, डायरेक्टर रोसमिन वर्गीस, जमुई के सेजी मैथ्यू, जैसे अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के शिक्षक सोम्या जोशी, बिपिन, बजरतार स्कूल के शिक्षक मो.नौशाद अली, विजय कुमार, ललन कुमार क्षेत्रीय अभिभावक एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें