Shivganga Construction at Jethournath Temple Collapses Before Completion जेठौरनाथ मंदिर के शिवगंगा का नहीं हुआ नवनिर्माण, पानी में टूट गया शिवगंगा का किनारा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsShivganga Construction at Jethournath Temple Collapses Before Completion

जेठौरनाथ मंदिर के शिवगंगा का नहीं हुआ नवनिर्माण, पानी में टूट गया शिवगंगा का किनारा

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ मंदिर परिसर में चांदन नदी के किनारे बन रहा शिवगंगा निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 30 Aug 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
जेठौरनाथ मंदिर के शिवगंगा का नहीं हुआ नवनिर्माण, पानी में टूट गया शिवगंगा का किनारा

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ मंदिर परिसर में चांदन नदी के किनारे बन रहा शिवगंगा निर्माण से पूर्व ही ध्वस्त हो गया। इसके पुनर्निर्माण के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। मालूम हो कि जोगिया गांव के शिवभक्त अशोक सिंह के प्रयास से मंदिर के समीप चांदन नदी के किनारे शिवगंगा का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। इसके चारों ओर मिट्टी एवं बालू खड़ी कर इसे शिवगंगा का रूप दिया गया। श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने के पूर्व शिवगंगा के जल से खुद को स्वच्छ कर ही भगवान के दर्शन को जाते थे। श्री सिंह ने बताया कि शिवगंगा के पक्कीकरण के लिए उन्होंने प्रयास शुरू किया था लेकिन इस बीच बारिश की वजह से नदी में पानी आ गया तथा शिवगंगा का किनारा ध्वस्त हो गया।

अब इसके पुनर्निर्माण की जरूरत है। मालूम हो कि जेठौरनाथ मंदिर के विकास के लिए अमरपुर विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज की पहल पर जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर मंदिर एवं इसके परिसर में विभिन्न प्रकार के कार्यों की अनुशंसा की है। लेकिन इसमें शिवगंगा का निर्माण शामिल नहीं है। साथ ही दानवीर कर्ण की चिता भूमि के रूप में प्रसिद्ध नदी के बीचोंबीच बने टीले के विकास की भी चर्चा नहीं है। जबकि जेठौर के आसपास के गांवों के लोग किसी की मृत्यु होने पर इसी जगह पर उनका अंतिम संस्कार करते हैं। मान्यता है कि कामा पीठ में अंतिम संस्कार करने से मृतक सीधे स्वर्ग जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक सह मंत्री की पहल पर डीएम ने भले ही मंदिर के विकास की अनुशंसा की हो लेकिन शिवगंगा निर्माण एवं कामा पीठ के विकास के बिना मंदिर का विकास संभव नहीं है। इस बीच चर्चा है कि अमरपुर के विधायक सह मंत्री जयंत राज जेठौरनाथ मंदिर में महारूद्राभिषेक तथा शिवगंगा तट पर महाआरती करेंगे। लेकिन शिवगंगा के जीर्ण-शीर्ण में होने के कारण इस जगह पर महाआरती के आयोजन में कठिनाई हो सकती है। क्षेत्र के लोगों ने मंदिर परिसर के समीप भव्य शिवगंगा निर्माण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।