शंभूगंज : पति से प्रताड़ित एक महिला पहुंची थाना
शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाताशंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित जोगिनी गांव में पति द्वारा प्रताड़ित महिला थाना...

शंभूगंज : पति से प्रताड़ित एक महिला पहुंची थाना
शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित जोगिनी गांव में पति द्वारा प्रताड़ित महिला थाना पहुंच थानाध्यक्ष से रक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला उक्त गांव के सोनी खातून पति साजन हैं। शनिवार को उक्त महिला को पति ने बेरहमी के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। घटना की सूचना पर रजौन से पीड़िता की मायके वाले जोगिनी गांव पहुंचे। जहां पीड़िता के साथ थाना पहुंची। बताया कि विगत तीन वर्ष पूर्व धूमधाम के साथ साजन के साथ राजी - खुशी से निकाह हुआ। जहां विगत वर्ष से दहेज की खातिर रुपए - पैसे की मांग करने लगा। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जहां मामूली सी बात पर हमेशा मारपीट करने लगता है। वहीं पीड़िता के श्वसुर इजहार भी अपने पुत्र को समझने के बजाय बहूरानी पर ही डांट फटकार लगाने का काम करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति - पत्नी की लड़ाई - झगड़े गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मुखिया एवं ग्राम कचहरी में मामले का निष्पादन नहीं होने पर अंत में थाना पहुंच रक्षा की गुहार लगाई है। इसको लेकर सोनी खातून ने अपने पति के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले की जांच - पड़ताल कर रहे हैं।
वाहन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी, दो रेफर
शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता
शनिवार की देर शाम कसबा पंचायत स्थित महिसौथा गांव में सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें एक बाइक सवार युवक ने पीछे से ही दूसरे बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक कम्मडी गांव के बमबम कुमार (20) पिता गिरिश मंडल एवं विभाष कुमार (22) हैं। जबकि दूसरा बाइक सवार युवक पड़रिया पंचायत स्थित मोहनपुर गांव के रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहां स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी बमबम कुमार एवं विभाष कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंज में भर्ती कराया गया। जख्मी की गंभीर हालत देख इलाज कर रहे डाक्टर संदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया। जबकि एक अन्य जख्मी रूपेश कुमार को अमरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने गंभीर हालत देख भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी बमबम कुमार ने बताया कि बेलारी गांव से मजदूरी कर देर शाम को कमड्डी स्थित वापस घर लौट रहे थे। जहां तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक पड़रिया पंचायत मुखिया पति कथित सीओ का भाई रूपेश कुमार ने उक्त जगह ठोकर मार दिया। जिसमें रूपेश के अलावा बमबम और विभाष तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना में रूपेश कुमार के कई दांत टूटकर लहूलुहान हो गया। जबकि मजदूर बमबम को भी गंभीर चोट पहुंची है। बमबम का इलाज बांका अस्पताल में किया जा रहा है। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार रावत ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है मामले की तहकीकात की जा रही है।
मनरेगा मजदूरों के बच्चों के लिए खुला शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र
पंजवारा (बांका)। निज प्रतिनिधि
चौमुखी शिक्षा मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना के तहत पंजवारा बाजार में वार्ड संख्या संख्या 6 में रविवार को प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। इसके अलावा लौढिया खुर्द पंचायत में भी डुमरकोल गांव में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन मनरेगा मजदूर विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगंध कुमार एवं संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक अभिनंदन पाठक ने किया। इस मौके पर अभिनंदन पाठक ने कहा कि मनरेगा मजदूर विकास संगठन विगत 4 वर्षों से मनरेगा मजदूर,दिहाड़ी मजदूर के अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। संगठन द्वारा उनके बच्चों को 2 घंटे ट्यूशन,2 घंटे सिलाई,कढ़ाई ,बुनाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। मनरेगा मजदूर विकास संगठन द्वारा मजदूरों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। साथ ही अन्य सामाजिक कार्य किया जाता है। इस मौके पर संगठन के मुख्य प्रभारी झारखंड अभिषेक कुमार,मुख्य संगठन प्रभारी उत्तरप्रदेश अभय कुमार,मुख्य संगठन प्रभारी राजस्थान निरज कुमार,संगठन के संस्थापक सदस्य राघवेन्द्र ठाकुर, संजीव कुमार,जिला प्रभारी चंदन कुमार,मुस्कान खातून, इनामुल अंसारी,पूजा कुमारी,दिलीप पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो नंबर-पंजवारा 36 शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते अध्यक्ष
डाकबंगला जर्जर होने से परेशानी
चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि
प्रखंड मुख्यालय के समीप 30 वर्ष पूर्व भवन निर्माण विभाग बिहार सरकार की ओर से निर्माण करवाया गया डाक बंगला अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बाजार के ह्रदय स्थल माने जाने वाले यह डाक बंगला का निर्माण कांग्रेस सरकार के जबानें में करवाया गया था। इस समय के दौरान क्षेत्र में सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण शुरू हुआ था। यहां आने पर उनके लिए विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं होने पर डाक बंगले का निर्माण करवाया गया था। उस समय यह डाक बंगला चांदन बाजार की सुंदरता का साक्षी बना हुआ था। कांग्रेस के जमाने में सरकार के मंत्री एवं वरीय अधिकारी वैद्यनाथ धाम पूजा अर्चना करने के बाद चांदन स्थित डाक बंगले में विश्राम के उपरांत भागलपुर पहुंच कर सरकारी कार्य के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों की बैठक की जाती थी लेकिन सरकारी अधिकारी ,स्थानीय सांसद एवं विधायक की की उदासीन रवैया के चलते डाक बंगला जर्जर हो गया जो खेद का विषय है । भाजपा के मिडिया प्रभारी रंजन कुमार उर्फ पप्पू वर्णवाल ने बताया कि पूर्व में इस डाक बंगले की देखभाल के लिए रात्रि प्रहरी की तैनाती की गई थी लेकिन इन दिनों डाक बंगला पुरी तरह खण्डहर बन चुकी है। जिसके कारण यह भवन लावारिस पड़ा है तथा जर्जर होता जा रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारी प्रतिदिन इसी मार्ग से आवागमन करते है, लेकिन उनकी नजरें इस भवन को सुधारने को लेकर इनायत नहीं हो रही है। भवन के दरवाजे, शटर, बिजली व पानी की फीटिंग के पाइप व अन्य सामान आदि भी गायब हो चुके है। खुले दरवाजों के कारण आवारा पशुओं का जमावड़ा भी लगा रहता है, जो यहां गंदगी फैला रहे है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से भवन की साज संभाल कर मरम्मत करवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
फोटो नंबर-चांदन 37 जर्जर डाकबंगला
