शंभूगंज के युवक की ट्रेन से कटकर मौत, गांव में कोहराम
शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाताशंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता शंभूगंज के एक युवक की शनिवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक चंचल कुमार सिंह उर्फ...

शंभूगंज के युवक की ट्रेन से कटकर मौत, गांव में कोहराम
शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता
शंभूगंज के एक युवक की शनिवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक चंचल कुमार सिंह उर्फ बाबू (25) पिता भोला प्रसाद सिंह कुर्मा पंचायत के गढ़ी कुर्मा गांव के रहने वाले हैं। बताया कि उक्त युवक अपना ससुराल पटना राजेंद्र नगर जा रहे थे। जहां रेलगाड़ी से उतरने के पूर्व गेट के समीप मोबाइल से बात कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन रूकने के पूर्व जल्दबाजी मे उतरने की कोशिश में अचानक चंचल घटना का शिकार हो गए। जहां पैर फिसल जाने से गाड़ी के नीचे पटरी के बीच फंसकर मौके पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जहां थोड़ी देर के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी चीख व पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना गांव पहुंचते ही समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जबकि मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की मां किशोरी देवी का रो - रोकर बुरा हाल हो गया है। वह हताश व निराश होकर अपने खोए लाडले को याद कर आंसू के घूंट पी रहे हैं। घर पर परिजनों के क्रंदन माहौल से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। मृतक के पिता बीते वर्ष बंगाल के आसनसोल में कोलफील्ड से सेवानिवृत्त हुए थे। जहां आसनसोल में निजी मकान में रहते हैं। हादसे का शिकार चंचल अपने दो भाई में छोटा भाई था। बड़ा भाई सन्नी कुमार इस घटना से काफी दुखी हो गए हैं। वहीं घटना से आहत मृतक की पत्नी निशु कुमारी (22) की रोते - रोते हालत बिगड़ पड़ी है। पीड़ित महिला को दो संतानों में एक आंचल कुमारी एवं अक्षय कुमार दोनों मासूम हैं। मृतक के पिता भोला प्रसाद अपने छोटे पुत्र की दर्दनाक मौत से सदमे में पड़ गए हैं। जबकि ग्रामीणों ने दूरभाष से सांत्वना देने का काम किया। गांव में उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां रविवार को परिजन एवं ग्रामीणों ने बड़े भाई नंद कुमार सिंह के घर में रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दिया। जहां बुजुर्ग शिव शंकर सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र प्रसाद सिंह, अभिनंदन पांडेय, सुनील कुमार सिंह, अन्नू कपूर, सुजय कुमार सिंह सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
फोटो नंबर-शंभूगंज41 मौत के बाद गांव में मृतक के भाई के घर बैठे गमगीन परिजन एवं कुछ ग्रामीण
नाबालिग लड़की एवं अपहर्ता युवक को पुलिस ने भागलपुर से किया गिरफ्तार
फुल्लीडुमर (बांका)। निज प्रतिनिधि
प्रखंड के खेसर थाना अंतर्गत खड़ौआ गांव से एक नाबालिग लड़की की पड़ोसी युवक द्वारा अपहरण के मामले में खेसर पुलिस ने अपहर्ताओं युवक एवं लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय एवं एसआई बृजेश कुमार ने दोनों की बरामदगी भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र से की । थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उक्त मामले को लेकर लड़की की मां ने थाने में उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण करने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने रविवार को भागलपुर के बबरगंज थाने की पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को भादवि के तहत कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।
अग्नि पीड़ितों से मिले क्षेत्रीय विधायक, अंग वस्त्र का किया वितरण
रजौन(बांका)। निज संवाददाता
क्षेत्रीय विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को रजौन प्रखंड के चिलकावर गांव पहुंच कर अग्नि पीड़ितों से मिले। विधानसभा सत्र की वजह से वे अग्नि पीड़ितों से मुलाकात नहीं कर सके थे। हालांकि विधानसभा के शून्यकाल में उन्होंने अग्नि पीड़ितों के दर्द की चर्चा करते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग किया था। इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवारों को अंग वस्त्र प्रदान किया। पीड़ित परिवारों को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर बातचीत कर इस समस्या के समाधान हेतु कहा। मौके पर राजद नेता उदय सिंह, जवाहर यादव,पंचायत समिति सदस्य निलेश प्रसाद, अरविंद यादव,प्रीतम सिंह,युवा राजद नेता नयन सिंह नटवर,संजय यादव,प्रियरंजन, सुमित कुमार, उमाशंकर कुशवाहा आदि मौजूद थे।
फोटोनंबर-रजौन 42 अग्नि पीड़ितों से मुलाकात करते विधायक
अवैध बालू घाट पर रजौन पुलिस की छापेमारी
सात बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, तीन कारोबारी गिरफ्तार
रजौन(बांका)। निज संवाददाता
अवैध बालू उत्खनन का कारोबार एक बार फिर जारी है। इधर रजौन पुलिस भी ऐसे बालू कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापंमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में प्रतिबंधित रामपुर बालू घाट से रजौन पुलिस ने छापेमारी कर बालू से लदे सात ट्रैक्टर के साथ तीन चालक को मौके से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बलों के सहयोग से रविवार को चांदन नदी के रामपुर बालू घाट पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में बालू से लदे सात ट्रैक्टर को पुलिस ने घेरकर मौके पर जब्त कर लिया। इस दौरान तीन बालू कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों ट्रैक्टर के चालक ही बताए जा रहे हैं। घेराबंदी के क्रम में मौके का फायदा उठाते हुए शेष बालू से लदे ट्रैक्टर के चालक एवं बालू माफिया भागने में सफल रहे। इसके पूर्व अमदाहा बालू घाट पर छापेमारी करने गई रजौन पुलिस पर पिछले 3 मार्च को बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया था। इस घटना के बाद रजौन पुलिस ने करीब एक दर्जन बालू माफियाओं के विरुद्ध रजौन थाना में मामला भी दर्ज किया है। अवैध बालू उत्खनन कारोबार में पुलिस की सांठगांठ के कथित आरोप को लेकर करीब आधे दर्जन थानाध्यक्षों पर निलंबन की गाज भी गिर चुकी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के पूर्व के थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान पर भी अवैध बालू उत्खनन के कारोबार में कारोबारियों के कथित सांठगांठ के आरोप में ही निलंबन का गाज गिर चुका है।
