विद्यालय के छात्रावास में जख्मी छात्र की हालत नाजुक , भागलपुर में जिंदगी और मौत से कर रहे संघर्ष
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज बाजार समीप दिशा पब्लिक स्कूल के छात्रावास में जख्मी छात्र रौनक राज (06) की हा

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज बाजार समीप दिशा पब्लिक स्कूल के छात्रावास में जख्मी छात्र रौनक राज (06) की हालत गंभीर बनी हुई है। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से छात्र भागलपुर में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। पीड़ित पिता लक्ष्मण रजक ने बताया कि घटना के तीसरे दिन भी पुत्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बालक रौनक राज के पेशाब के रास्ते से निकल रहे बल्ड को देख मां शांति देवी सहित अन्य परिजन काफी चिंतित हैं। बताया कि रात के अंधेरे में पुत्र की हालत बिगड़ने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। घटना के दूसरे दिन अभिभावक को जानकारी दी गई।
जबकि रातभर छात्र की हालत गंभीर बनी रही। वहीं विद्यालय में डाक्टर की कोई व्यवस्था नहीं। बल्कि मास्टर खुद डाक्टर बनकर कौन-सी दवाई दी, जिससे तबियत सुधरने के बजाय और बिगड़ गई। तबियत अधिक बिगड़ने पर पीड़ित परिवार को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि उक्त विद्यालय में यदि किसी छात्र की हालत रात के अंधेरे में बिगड़ जाए तो उसका भगवान ही मालिक है। विगत छह माह से दिशा पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह रहे उक्त छात्र के पेट पर रात में किसी तरह बेंच व डेस्क गिर गया था। जिसमें विद्यालय की विधि व्यवस्था एवं छात्रावास की कुव्यवस्था की पोल परत दर परत खुलने लगी है। विद्यालय की बात तो दूर हास्टल भी सरकारी मानदंड के हिसाब से शून्य है। बच्चों की तबियत बिगड़ने पर संचालक अपने मन से दवा खिलाते हैं। कक्षा एक के छात्र रौनक राज के साथ भी कुछ ऐसा ही बर्ताव हुआ। हालत बिगड़ने पर शिक्षक द्वारा अपने मन से बालक को दवा की टिकिया खिलाया गया। जिसका परिणाम हुआ कि बालक का पेट फुल गया और हालात बेकाबू होने पर पिता लक्ष्मण रजक को सूचना देने का काम किया। जबकि बाजार से महज दो किलोमीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। एंबुलेंस के लिए टाल फ्री नंबर भी सार्वजनिक है। इसके वाबजूद भी विद्यालय प्रबंधन लापरवाह बने रहे। शंभूगंंज के निजी स्कूल में इस तरह की घटना से जिला परिषद सदस्य पूर्वी के काजल भारती सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आ रही है। बताया कि इसकी शिकायत डीएम से कर जांच कराने एवं दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




