बांका : बाइक के धक्के से धान व्यवसायी समेत चार जख्मी, एक रेफर
अमरपुर में शनिवार शाम को बाइक के धक्के से धान व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विवेकानंद साह ने बताया कि वह धान बेचने आए थे, तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीन नाबालिग भी घायल...

अमरपुर, निज संवाददाता। अमरपुर शहर के बंगाली टोला के समीप शनिवार की शाम में बाइक के धक्के से एक धान व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि बाइक पर सवार तीन नाबालिग भी जख्मी हुए। घायल धान व्यवसायी शंभूगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव के विवेकानंद साह ने बताया कि वह अपने गांव से ऑटो पर धान लोड कर उसे बेचने के लिए अमरपुर बाजार आए थे। बंगाली टोला के समीप वह गाड़ी से उतर कर सड़क पार कर रहे थे कि अमरपुर से पवई की ओर तेज गति से जा रहे बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि तीनों नाबालिग भी बाइक से गिर गए जिसमें उन्हें चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ पंकज कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। इधर घायल नाबालिगों मो रेयान, मो जिरान एवं मो जैद ने बताया कि तीनों दौना गांव के रहने वाले हैं तथा वह अमरपुर से बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। तीनों किशोर का भी इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।