ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाएसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव की दी जानकारी

एसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव की दी जानकारी

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन रजौन, बौंसी, फुल्लीडुमर एवं...

एसडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,बांकाWed, 21 Jun 2017 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन रजौन, बौंसी, फुल्लीडुमर एवं धोरैया के शिक्षकों को आपदा के समय निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रखंड के सरकारी स्कूल से दो-दो शिक्षक व शिक्षिका एवं निजी स्कूल से भी दो शिक्षक एवं दो शिक्षिका के अलावे बीईओ, बीआरपी, अग्निशमन अधिकारी, पीएचसी प्रभारी एवं जिला स्तरीय जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मौके पर पटना से आये 40 सदस्यीय एसडीआरएफ बटालियन के कंपनी कमांडर गणेश जी ओझा ने सभी को आपदा के समय किस प्रकार निपटा जाए इसकी जानकारी दी। साथ ही सभी शिक्षकों एवं बांका शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आये स्कूली बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मॉक ड्रील कर आपदा के समय बचाव के हरेक पहलू पर बारीकी से जानकारी दी। साथ ही प्रोजेक्टर पर भी डेमो दिखाकर उपस्थित शिक्षकों सहित अन्य को जानकारी दी। डीईओ शाश्वतानंद झा ने मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपदाओं के पूर्व की तैयारी कराते हुए यदि बच्चों को जागरूक करें तो आपदा के कूप्रभाव को कम या शून्य किया जा सकता है। बिहार शिक्षा परियोजना बांका के संभाग प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाले विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा एवं 4 जुलाई को विद्यालय सुरक्षा दिवस के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही क्वीज एवं विभिन्न गतिविधियों के साथ मॉक ड्रील करवाने की भी बात कहते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य को भी स्पष्ट किया। वही राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर राघवेन्द्र कुमार झा, उदय कुमार चौधरी, अनुराधा कुमारी, ज्योति कुमारी, जीतेन्द्र सिन्हा एवं रूबी कुमारी ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर बीईपी मुकेश कुमार, उपेन्द्र कुमार सहित दर्जनों स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें