Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSchool Faces Severe Infrastructure Issues in Dhanuvasar Panchayat

प्रोन्नत मध्य विद्यालय बन्दरी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय बन्दरी में बुनियादी स

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 11 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय बन्दरी में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का सामना किया जा रहा है। आठ शिक्षक होने के बावजूद, विद्यालय में मात्र चार कक्षाओं में छात्रों की पढ़ाई हो रही है, जो कि लगभग 284 नामांकित बच्चों के लिए अत्यधिक अपर्याप्त है। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को चार ही कमरों में पढ़ाई की जा रही है, जिससे पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसके अतिरिक्त, रसोई घर और चापाकल भी पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को शारीरिक रूप से भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय की चहारदीवारी भी नहीं बन पाई है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएँ भी उत्पन्न हो रही हैं। इन सभी समस्याओं के बावजूद, स्थानीय अधिकारियों को बार-बार सूचित करने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। यह स्थिति निश्चित रूप से चिंता का विषय है और इस मामले में अधिकारियों को शीघ्र समाधान निकालने की आवश्यकता है ताकि बच्चों का भविष्य प्रभावित न हो। इस संबंध में बीईओ सुरेश ठाकुर से पूछने पर बताया कि जांच कर अतिरिक्त कमरा और रसोई घर का शीघ्र निर्माण कराने का प्रस्ताव वरीय अधिकारी के समक्ष भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें