Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRobbery in Maheshmara Village Thieves Target Homes and Stores

अज्ञात चोरों ने महेशमारा गांव में मचाया उत्पात

पेज चार की लीडपेज चार की लीड चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर की लाखों की चोरी कटोरिया/चांदन। हिन्दुस्तान टीम सुईया थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 31 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

कटोरिया/चांदन। हिन्दुस्तान टीम सुईया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने गांव के एक किराना दुकान, सीएसपी केंद्र सहित 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर नकदी, गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर सोमवार को एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार एवं थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही सुराग जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया। जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोर गांव के मणिकांत सिंह, सुबोधचंद्र सिंह, उमेशचंद्र सिंह एवं विपुल सिंह के घरों में एक साथ घुसे और चोरी की। चोर मणिकांत सिंह के मार्केट के ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे, तथा किराना दुकान का शटर तोड़कर दुकान से कीमती खाद्य सामग्री एवं लगभग 38 हजार रुपए नगद चोरी कर ली। वहीं मार्केट के प्रथम तल पर स्थित यूको बैंक की सीएसपी से रजिस्टर एवं चेक बुक साथ ले गए। वहीं दूसरी ओर सुबोध चंद्र सिंह के घर के पीछे कमरे की खिड़की में लगे लोहे की ग्रिल को खोलकर अंदर घुसे और गोदरेज का ताला तोड़कर पैसे और जेवरात की चोरी की। साथ ही बगल कमरे में रखे दो बक्से को साथ ले गए। चोरों ने घर से थोड़ी दूरी पर अरहर के खेत में बक्से को तोड़कर उससे पैसे व अन्य कीमती चीज निकाल ली तथा अन्य सामान को मौके पर ही फेंक दिया। जबकि उमेश चंद्र सिंह के घर के कमरे का कब्जा काटकर अंदर घुसे तथा बक्से में रखे 3500 रुपया नगद एवं कपड़े की चोरी की। जबकि विपुल सिंह के घर में घुसकर 2800 रुपए की चोरी की। चोरों ने घटना के वक्त गांव में लगे सोलर लाइट्स की तार काट दी थी। सुबह चोरी की जानकारी होने पर गांव वालों ने घटना की सूचना सुईया थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार, थानाध्यक्ष विशाल कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। इधर, चोरी की यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। लोग प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

डॉग स्क्वॉड की टीम ने पंजरपट्टा जंगल तक की छानबीन

चोरी की घटना की छानबीन के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया। डॉग स्क्वॉड की टीम कुत्ते को अरहर खेत में फेंके गए सामान के पास ले गई। जहां से कुत्ता पुलिस को अपने पीछे लगभग 4 किलोमीटर दूर कटोरिया थाना क्षेत्र के पंजरपट्टा गांव के समीप जंगल की ओर ले गया। रास्ते में पुलिस को टॉर्च का कवर भी फेंका मिला, जो संभवतः दुकान से चोरी की गई थी। पुलिस द्वारा आसपास के पुझार टोला सहित अन्य गांवों में भी छानबीन की गई।

नींद से जागने पर गृहस्वामी पर चोर ने किया था हमला

पीड़ित विपुल सिंह ने बताया कि रात में एक चोर उनके घर की चहारदीवारी से कूदकर अंदर घुसा तथा घर में टांगे कपड़े से 2800 रुपया निकाल लिया। वहीं गृहस्वामी के सिर के पास रखे चाबी को लेने की कोशिश की। इसी क्रम में गृहस्वामी की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाया। जिसपर चोर ने उनपर ईंट से हमला कर दिया, वहीं पास रखे लाठी से भी मारने की कोशिश की। हालांकि गृहस्वामी द्वारा लगातार हो हल्ला करने पर चोर घर से बाहर कूद गया और अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

कोट

पुलिस की छानबीन जारी है, डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी सुराग जुटाए हैं, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। आमजनों से अपील है कि वे भी सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

राजकिशोर कुमार, एसडीपीओ बेलहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें