बूथ जीतो चुनाव जीतो : विधायक
धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधिधोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय मैदान में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष पप्पू यादव

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय मैदान में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश राजद उपाध्यक्ष सह धोरैया विधायक भूदेव चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। इसके अलावा बीएलए के नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्यीय कमेटी के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। मौके पर विधायक ने कहा कि पार्टी संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं से संगठित होकर पार्टी के हित में कार्य करने की अपील करते हुए अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं। तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल तथा माई-बहिन मान योजना के बारे में जनता को जानकारी देने की बात कही। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी तथा गांव गांव जाकर विकास कार्यों की जानकारी देने की बात कार्यकर्ताओं से कही। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में ए टू जेड की भागीदारी हो । विधायक ने बूथ जीतो चुनाव जीतो पर फोकस करने की बात कही। बैठक में विधायक प्रतिनिधि शेख अलाउद्दीन, प्रोफेसर उमाशंकर सिंह , नयन सिंह नटवर ,प्रखंड प्रभारी दिवाकर यादव, सरयूग यादव, शालिग्राम यादव, सम्श तबरेज आलम, अभयकांत कापरी, रामजी पासवान, प्रमोद गोस्वामी, तारकेश्वर चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।