Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRevenue Campaign Camp in Chanduaari Quick Resolution of Land Issues
केन्दुआर पंचायत भवन में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर, सात आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन

केन्दुआर पंचायत भवन में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर, सात आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन

संक्षेप: चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत अंतर्गत केन्दुआर

Tue, 26 Aug 2025 04:49 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बांका
share Share
Follow Us on

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत अंतर्गत केन्दुआर पंचायत सरकार भवन में सोमवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमीन संबंधी त्रुटियों के सुधार हेतु कुल सात आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। राजस्व कर्मचारी भीमलाल यादव के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में दर्जनों ग्रामीण उत्साहपूर्वक पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर से उन्हें बड़ी राहत मिलती है क्योंकि आवेदनों का समाधान त्वरित रूप से किया जाता है। शिविर की सफलता में मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, उपमुखिया मनोज यादव, किसान सलाहकार सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अंचलाधिकारी रविकांत कुमार ने मौके पर मौजूद रैयतों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान शिविरों के माध्यम से भूमि संबंधी त्रुटियों का समाधान युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनके कागजात में त्रुटियां हैं, वे जल्द से जल्द सुधार करा लें। सरकार जमीन संबंधी विवादों और त्रुटियों के स्थायी समाधान हेतु कृत संकल्पित है।