ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाशिक्षा का दीप जलाने का संकल्प है एक कठिन तपस्या

शिक्षा का दीप जलाने का संकल्प है एक कठिन तपस्या

मुक्ति निकेतन का का तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह संपन्नमुक्ति निकेतन का का तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह संपन्न कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि ...

शिक्षा का दीप जलाने का संकल्प है एक कठिन तपस्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 22 Jan 2023 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कटोरिया (बांका) स्वंय सेवी संस्था मुक्ति निकेतन के 39वां त्रिदिवसीय स्थापना दिवस का समापन शनिवार को धूम-धाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कर लिया गया। समापन समारोह का शुभारंभ विजेंद्र सिंह, डॉ संजय पंकज, रविशंकर सिंह, मरहम साहा एवं विजयानंद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेम्ब्रम, जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख प्रमोद मंडल, सूर्या मुखर्जी सहित कई अनुभवी, विद्वानों, विचारकों, चिंतकों, कवियों, साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी गण्यमान्य ने अपने-अपने संबोधन में इस विरान और पिछडे़ गरीब बेबस एवं लाचारी से जुझ रहे लोंगों के बीच संस्था के कर्णधार बने संस्थापक स्व अनिरूद्ध बाबू द्वारा एक निजी संस्था के बल पर इस क्षेत्र का उत्थान करने के साथ-साथ शिक्षा का दीप जलाने के संकल्प को एक कठिन तपस्या बताया। उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्था को निरंतरण आगे बढ़ते रहने और शिखर की चोटी तक पहुंचने की कामना की। तथा संस्था के सचिव को तरक्की की राह पर आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग देकर संस्था को और गति देने का आश्वासन भी दिया। मौके पर विधायक ने कहा कि स्व अनिरुद्ध बाबू ने अपनी जीवन को सामाजिक सरोकारों के लिये समर्पित कर दिया। उन्होंने शिक्षा का अलख जगाकर हजारों का जीवन संवार दिया। वहीं क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में किया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत अनिरुद्ध बाबू का पूरा जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्होंने सचिव डॉ चिरंजीव को पिता के पद चिन्हों पर चलकर समाज के हर वर्ग हर समुदाय के सुख-दुख में सहभागिता निभाते हुए संस्था को आगे बढ़ाने की बात कही। इस समारोह को सफल बनाने में संस्था के सचिव डॉ चिरंजीव कुमार सिंह, बीएड कालेज के निदेशक रविशंकर सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, प्रो सत्यपाल जी, संजय सिंह, अंजन जी, विजय यादव, रंजीत कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, सबिता बहन, पिंकी दीदी, रोमा, मुनमुन डे आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें