अव्यवस्था का आरोप लगाकर किया रामपुर-शंभूगंज सड़क जाम
नव सृजित प्राथमिक विद्यालय केंदुआर क्वारंटाइन सेंटर पर ठहरे हैं प्रवासी

नव सृजित प्राथमिक विद्यालय केंदुआर क्वारंटाइन सेंटर पर ठहरे हैं प्रवासी
फुल्लीडुमर [ बांका ] | निज प्रतिनिधि
सोमवार की सुबह फुल्लीडुमर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय केंदुआर में ठहरे प्रवासी श्रमिकों ने प्रखंड प्रशासन पर अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए रामपुर-शम्भूगंज मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ सतीश कुमार ने श्रमिकों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।मालूम हो कि उक्त पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर करीब 35 श्रमिक पिछले पांच दिनों से ठहरे हैं। जो प्रखंड प्रशासन पर सरकार द्वारा दी जाने वाली समुचित सुविधा नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। इधर बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि पंचायतों के क्वारंटाइन वार्डों में ठहरे प्रवासी को होम क्वारंटाइन करने का निर्देश है। देश के हॉट स्पॉट वाले राज्य के जगहों अमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, कोलकाता, बेंगलुरु आदि से आए प्रवासी श्रमिकों को अब प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न पंचायतों के क्वारंटाइन सेंटर से हटाया जा रहा है। जहां से अब यह प्रवासी श्रमिक जाना नहीं चाहते हैं। बीडीओ ने बताया कि इन राज्यों के हॉट स्पॉट वाले जगहों से आए प्रवासियों को प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर में ही व्यवस्थित किया जाना है। यह श्रमिक यहां से अन्यत्र कहीं और नहीं जाने की जिद पर अड़े हैं। सड़क जाम जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। जो किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता है।
