78वें स्वतंत्रता दिवस पर रजौन प्रखंड के सैकड़ो स्थानों पर लहराया तिरंगा।
रजौन प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। विभिन्न स्थानों पर प्रमुख अधिकारियों, नेताओं, और संस्थानों ने झंडोत्तोलन किया और...
रजौन(बांका)। निज सम्वाददाता: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गुरुवार को रजौन प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। इस मौके पर रजौन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर में प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, पुराने प्रखंड सह अंचल के समीप अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सीओ कुमारी सुषमा, रजौन पुलिस अंचल कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर रणजीत कुमार, रजौन थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, नवादा बाजार सहायक थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज किशोर, रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, पशु चिकित्सालय में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. गुलाब, रजौन विद्युत स्टेशन में सहायक अभियंता राकेश रंजन, सकहारा विद्युत सब स्टेशन में कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन अंजना सिन्हा, बीआरसी में बीईओ कुमार पंकज एवं धौनी रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक संतोष भगत, प्रेस क्लब ऑफ रजौन में पत्रकार अश्विनी श्रीवास्तव, बिहार पेंशनर समाज कार्यालय में सचिव ई. रघुनंदन पोद्दार, रजौन इंडियन इलाहाबाद बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार राय, रजौन मोदी हाट स्थित यूको बैंक कटियामा परिसर में सहायक शाखा प्रबंधक कनीज फातमा, एसबीआई बैंक पुनसिया में शाखा प्रबंधक अजीत कुमार, लायंस क्लब ऑफ रजौन में अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली में प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार, आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी में प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, नवादा इंटर स्तरीय हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, यूएमएस कठचातर-लीलातरी में भूदाता सदस्य उमाकांत राव, रजौन व्यापार मंडल परिसर में व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल, पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत भवन में मुखिया चंदा रानी, मझगांय-डरपा पंचायत भवन में मुखिया मृत्युंजय कुमार, भवानीपुर-कठौन पंचायत भवन में मुखिया मनोज दास, ओड़हारा पंचायत भवन में मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, सकहारा पंचायत भवन में मुखिया अमृता देवी, धौनी-बामदेव पंचायत भवन में मुखिया अनुपम कुमारी, नवादा-खरौनी पंचायत भवन में मुखिया आरती देवी, राजावर पंचायत भवन में मुखिया बबिता देवी, खैरा पंचायत में मुखिया रानी देवी, धायहरना-महागामा पंचायत भवन में मुखिया मोहम्मद नेशात आवर, रजौन पंचायत भवन में उप मुखिया छतीस यादव, रजौन-नरीपा पैक्स गोदाम परिसर में पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, मोरामा-बनगांव पैक्स में पैक्स अध्यक्ष उषा देवी, ओड़हारा पैक्स में पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार उर्फ अजीत मंडल, संझा-श्यामपुर पंचायत के ग्राम कचहरी मकरमडीह में सरपंच भवानी मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। रजौन प्रखंड मुख्यालय प्रवेश द्वार के समीप अवस्थित लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थल पर कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश एवं पटेल युवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में सभी सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण करने के बाद झंडोत्तोलन कुर्मी महासंघ अंग प्रदेश के कोषाध्यक्ष अजीत राव ने किया है। रजौन, शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी, जय प्रकाश मेहता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुनसिया बाजार में सचिव श्याम यादव एवं सरस्वती शिशु मंदिर नवादा बाजार के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सड़क मार्ग पर आकर्षक झांकियों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई, वहीं इसके बाद संस्थान के प्राचार्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा संस्थान के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। रजौन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान विधायक भूदेव चौधरी व पूर्व विधायक मनीष कुमार अपने-अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।