ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाशराब की सूचना पर महुआअड्डा व दुबराजपुर संथाली टोला में छापेमारी

शराब की सूचना पर महुआअड्डा व दुबराजपुर संथाली टोला में छापेमारी

थाना क्षेत्र के दुबराजपुुर संथाली टोला एवं महुआअड्डा गांव में चोरी छिपे देसी शराब बनाने व इसकी बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने गांव में रविवार रात छापेमारी अभियान...

शराब की सूचना पर महुआअड्डा व दुबराजपुर संथाली टोला में छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,बांकाMon, 08 Jun 2020 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजवारा( बांका)। निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के दुबराजपुुर संथाली टोला एवं महुआअड्डा गांव में चोरी छिपे देसी शराब बनाने व इसकी बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने गांव में रविवार रात छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान में बांका से आई उत्पाद विभाग की टीम के साथ एसएचओ मुरलीधर साह के अलावा सैप एवं डीएपी के जवान शामिल थे। छापेमारी को लेकर कई घरों में पुलिस ने धावा बोला, लेकिन इस दौरान कहीं से शराब या इसके निर्माण के लिए प्रयुक्त होने वाली भट्टी बरामद नहीं हो सकी। वहीं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गांव वालों को पुलिस द्वारा गांव में छापेमारी करने की सूचना पहले मिल जाने के चलते वहांं पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका। मालूम हो कि पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव महुआअड्डा एवं दुबराजपुर संथाली टोला देसी शराब बनानेे व बेचने के लिए मशहूर है। रात की बात तो छोड़िए दिनदहाड़े ही यहां शराबियों की महफिल लगनी शुरू हो जाती है। बाद में ग्रामीणों को शराब नहीं मिलने के बावजूद चेतावनी देकर पुलिस वापस लौट आई। अचानक पुलिस द्वारा गांव में छापेमारी अभियान चलाए जाने से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें