Hindi NewsBihar NewsBanka NewsProtests Erupt Over Damaged Road in Shambhuganj Bihar Affecting Pilgrims
48 घंटे बीत जाने के बाद भी शंभूगंंज - तिलडीहा मुख्य मार्ग का नहीं हो सका मरम्मत, विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

48 घंटे बीत जाने के बाद भी शंभूगंंज - तिलडीहा मुख्य मार्ग का नहीं हो सका मरम्मत, विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

संक्षेप: शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज - तिलडीहा मुख्य पथ पर सहरोय गोयड़ा के समीप टूटी सड़क का 48 घंटे बीत

Wed, 13 Aug 2025 04:18 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बांका
share Share
Follow Us on

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज - तिलडीहा मुख्य पथ पर सहरोय गोयड़ा के समीप टूटी सड़क का 48 घंटे बीत जाने के बाद भी सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है। मंगलवार को तिलडीहा दुर्गा मंदिर जाने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आखिरकार दूसरे दिन अव्यवस्था से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और कटाव स्थल समीप कुछ लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रर्दशन किया। प्रर्दशन कर रहे भाकपा माले के नेता कामरेड रणवीर कुशवाहा, कृष्ण यादव, नथुनिया यादव, पंकज यादव, सुमन कुमार, पवन यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत नहीं होने से आवागमन पूर्णतया बंद हो गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिससे व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। बताया कि दूध, सब्जी अथवा अन्य सामान नजदीक तारापुर बाजार में ग्राहकों को देते हैं। दो दिनों से दो किलोमीटर की जगह 10 किलोमीटर चक्कर काटना पड़ रहा है। बताया कि सड़क मरम्मत के लिए विभाग द्वारा आश्वासन दिया, लेकिन दो दिन के बाद भी कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि खासकर मंगलवार और शनिवार को तिलडीहा मंदिर में इस रोड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने मां के दरबार पहुंचते हैं। सड़क मरम्मत नहीं होने से श्रद्धालुओं को रामचुआ नहर मोड़ से पांच किलोमीटर दूरी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि शंभूगंज से तिलडीहा तक जाने के लिए 10 रुपए की जगह 30 रुपए आटो किराया देना पड़ा। कामरेड रणवीर कुशवाहा ने बताया कि यदि अविलंब रास्ता बहाल नहीं होता है तो आंदोलन तेज होगा। इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि जल्द ही सड़क मरम्मत कर आवागमन चालू कर दी जाएगी।