Protests Erupt Over Bridge Construction Irregularities in Keleni Village Banka केलनी गांव समीप बना जहां बांध का पुलिया में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsProtests Erupt Over Bridge Construction Irregularities in Keleni Village Banka

केलनी गांव समीप बना जहां बांध का पुलिया में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के वैदपुर पंचायत स्थित केलनी गांव समीप बना जहाज बांध पर पुलिया निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 8 Sep 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
केलनी गांव समीप बना जहां बांध का पुलिया में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के वैदपुर पंचायत स्थित केलनी गांव समीप बना जहाज बांध पर पुलिया निर्माण में अनियमितता को ले रविवार को ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 4 2 लाख रुपए से अधिक राशि से बना पुलिया की एक साल में ही धंसने लगा है। पुलिया का प्लास्टर भी पूरा नहीं हुआ और साइन बोर्ड में काम पूरा दिखा दिया गया। जिससे ग्रामीणों में अव्यवस्था के खिलाफ भारी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी राशि की हेरा-फेरी नहीं चलेगी। गांव के लोग अब जग चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि किसानों का फायदा कम और ठेकेदारों की चांदी कट रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा। ग्रामीण सिकंदर पासवान, गुड्डू पासवान, श्रवण पासवान, बलवीर पासवान, कर्पूरी यादव, फकीर यादव, रंधीर यादव सहित दर्जनों ने बताया कि केलनी मौजा में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बनाया गया। जिसमें लघु जल संसाधन विभाग द्वारा हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना से जहाज बांध का जीर्णोद्धार किया गया। वहीं 42 लाख से इस योजना में दो पुलिया सहित बांध मरम्मत का काम होना था। लेकिन बांध मरम्मत का काम अभी तक अधर में लटका हुआ है। जबकि पुलिया भी दरकने लगी है। सरकार की जनकल्याणकारी योजना भी अब लूट-खसोट बनकर रह गई है। समाजिक कार्यकर्ता रौशन सिंह राठौर ने बताया कि सरकारी योजना में लूट खसोट बढ़ती जा रही है। बताया कि खजूरी पहाड़ पर जलसंचयन के नाम पर भी लाखों की लूट हुई। केलनी में जहाज बांध पर भी बड़े पैमाने पर राशि बंदर बांट हुई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होगी। वहीं लघु जल संसाधन विभाग के कनिय अभियंता बिरेंद्र कुमार ने बताया कि बांका जिला में अभी हम नए आए हुए हैं। इसकी जांच पड़ताल कर कार्य प्रगति पर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।