धोरैया: आकस्मिक मौत पर मिला दो लाख का चेक
धोरैया (बांका) में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत, शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार ने पिंकी देवी की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके पति सुभाष यादव को 2 लाख का चेक दिया। पिंकी ने केवल 440 रुपये में...

धोरैया(बांका)। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा धोरैया में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार द्वारा एक लाभार्थी को 2 लाख राशि का चेक दिया गया। जानकारी मिली कि ओडा गांव के पिंकी देवी की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। उक्त व्यक्ति ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से 440 रुपये का जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था। जिसका लाभ उसके नोमिनी पति लाभार्थी सुभाष यादव को दिया गया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि सभी खाताधारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो दुर्घटना बीमा योजना जिसमें 2 लाख का बीमा होता है। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसमें 440 रुपये सलाना लगता है जो किसी भी कारण से हुई मृत्यु होने पर उसके नोमिनी को 2 लाख राशि दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।