हथियार बरामद मामले में अबतक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी
धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया धनकुंड सीमाक्षेत्र क़े जोठा बहियार मे मिले हथियार व पुलिस

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया धनकुंड सीमाक्षेत्र क़े जोठा बहियार मे मिले हथियार व पुलिस क़े साथ मारपीट कर फरार चल रहे आरोपी तीसरे दिन भी पुलिस गिरप्त से बाहर रहे। वही पुलिस क़े द्वारा आरोपी की गिरप्तारी क़े लिए लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वही पुलिस क़े द्वारा चलाए जा रहे सघन छापेमारी को देखते हुए सभी आरोपी बिहार से बाहर होने की बात कही जा रही है। वही पुलिस की गिरप्त से बाहर चल रहे आरोपी की गिरप्तारी क़े लिए साइबर सेल की मदद लिए जाने की बात कही जा रही है। मालुम हो की मंगलवार को धोरैया धनकुंड सीमाक्षेत्र क़े जोठा बहियार से दो मास्केट एक एयरगन तीन जिन्दा कारतूस व छः खोखा क़े साथ एक बाइक भी बरामद किया गया है। जहां हथियार मामले मे साथ लोगो को नामजद अभियुक्त बनाने क़े साथ ही पांच अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। जिसमे खरोंधा जोठा पंचायत क़े मुखिया पुत्र जितेंद्र भारती उर्फ जीतू,बबलू सिंह, डबलु चौधरी, प्रशांत सिंह, सोनु चौधरी, राहुल कुमार व सिट्टू चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की जल्द ही आरोपी की गिरप्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।