बांका : आनंदपुर थाना पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार
आनंदपुर थाना पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचा रहे सुनील कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी गांव में भय का माहौल उत्पन्न कर रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर त्वरित...

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील कुमार है, जो ग्राम धवाना, थाना सुईया, जिला बांका का निवासी है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शराब पीकर अव्यवस्था उत्पन्न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।