ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबांका में रमजान को लेकर घर में ही लोग अदा कर रहे नमाज

बांका में रमजान को लेकर घर में ही लोग अदा कर रहे नमाज

रमजान का प्रभाव अंतिम चरण में है तथा रोजेदार घर में ही अपने रोजा रखकर तीनों समय का नमाज अदा कर रहे हैं बांका के सभी मस्जिदों में सामूहिक नवाज पर पूरी तरह प्रतिबंध है इस कारण रोजा रखने वाले रोजेदार घर...

बांका में रमजान को लेकर घर में ही लोग अदा कर रहे नमाज
हिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 19 May 2020 10:57 AM
ऐप पर पढ़ें

रमजान का प्रभाव अंतिम चरण में है तथा रोजेदार घर में ही अपने रोजा रखकर तीनों समय का नमाज अदा कर रहे हैं बांका के सभी मस्जिदों में सामूहिक नवाज पर पूरी तरह प्रतिबंध है इस कारण रोजा रखने वाले रोजेदार घर में ही परिवार के साथ नमाज अदा कर रहे हैं आगामी 23 मई को ईद पर्व होने की संभावना है इसकी तैयारी भी लोग घर में ही कर रहे हैं इस दौरान बाजार में कपड़े की दुकान बंद रहने से लोगों को इस बार थोड़ा फीका फीका ईद मनाना होगा फिर भी लोग घर में ही रहकर उल्लास पूर्ण वातावरण में पर मनाने की तैयारी में जुटे हैं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें