ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकारजौन प्रखंड की तीन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य निर्विरोध

रजौन प्रखंड की तीन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य निर्विरोध

देर शाम तक नहीं हो सका था, चुनाव चिह्न का आवंटन

रजौन प्रखंड की तीन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य निर्विरोध
हिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 05 Dec 2019 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

देर शाम तक नहीं हो सका था, चुनाव चिह्न का आवंटन

रजौन (बांका)। निज संवाददाता

आगामी 11 दिसंबर को द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के पूर्व ही प्रखंड के ओड़हारा, तिलकपुर एवं कठचातर—लीलातरी पंचायत से अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन दर्ज कराने वाले सभी प्रत्याशी निर्विरोध रह गये है। ऐसी स्थिति में इन पैक्स से अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन दर्ज कराने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के पूर्व ही हो चुका है। इधर संवीक्षा के बाद बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दर्ज करने वाले कुल 7 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। पैक्स अध्यक्ष पद से नाम वापस लेने वालों में भवानीपुर—कठौन पैक्स से रिंकू देवी, पदमपुर—हरचंडी पैक्स से सुरेंद्र कुमार सिंह, धाय-हरना-महागामा पैक्स से रेणु देवी, मझगांय-डरपा पैक्स से अशोक प्रसाद राव, संझा-श्यामपुर पंचायत से ललिता देवी, दिनेश यादव एवं विभाष साह के नाम शामिल है। सदस्य पद के लिए नाम वापस लेने वालों में नवादा खरौनी पंचायत के राकेश गोस्वामी व संझा-श्यामपुर पंचायत से राधा देवी के नाम शामिल है। इधर नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य बुधवार को देर शाम तक पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा संपन्न नहीं किया जा सका था। विभाग व पदाधिकारियों द्वारा समय पर नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का कार्य सार्वजनिक नहीं किए जाने को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में नाराजगी देखी गई। प्रत्याशियों का कहना था कि चुनाव चिन्ह विलंब से आवंटन होने के कारण प्राचार्य कार्य पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इधर इस संबंध में पूछने पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जेएसएस प्रमोद कुमार ने बताया कि देर शाम तक सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। चुनाव चिन्ह में मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईंट, पूल व बैगन है। बहरहाल गुरुवार से पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायतों में प्रचार का कार्य शुरू हो जाएगा। रजौन प्रखंड में 11 दिसंबर को पैक्स का चुनाव होना है, जबकि 12 दिसंबर को मतगणना का कार्य होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें