ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबांका में एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित

बांका में एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित

शहर के आरएमके इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को एक दिवसीय अमिताभ मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला फुटबॉल संघ द्वारा किया...

बांका में एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,बांकाMon, 21 Jan 2019 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के आरएमके इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को एक दिवसीय अमिताभ मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला फुटबॉल संघ द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में बिहार के मुंगेर एकादश एवं झारखंड के गोड्डा एकादश महिला फुटबॉल टीम के बीच मैच खेला गया। मैच शुरू होने के पूर्व जिला जज अमरीश तिवारी एवं प्रधान न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ ठाकुर ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से दोनों जज की धर्मपत्नी क्रमश: पूनम तिवारी एवं एचएम ठाकुर हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किये। उसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया। मैच रोमांचक रहा मुंगेर ने एक के बाद एक तीन गोल दागे जिसके जवाब में गोड्डा की महिला टीम मात्र एक ही गोल कर सकी। इस तरह से इस मैच को मुंगेर ने तीन एक से जीत लिया। मुंगेर की महिला टीम की जर्सी नंबर 11 स्वीटी कुमारी को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक के रूप में मनोरंजन प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, विजय बेसरा एवं प्रभाष चंद्र वर्मा ने अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर न्यायाधीश शत्रुघ्न प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। साथ ही खेल संघ के अध्यक्ष संजय झा, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, बॉलीवॉल संघ के अध्यक्ष मनोज यादव, शिवनारायण झा, सुबोध झा, कमार महारथी, सिकंदर यादव, सत्येंद्र सिंह, सुधांशु कुमार, विश्वजीत सिंह, विनोद बिहारी सिंह, विधि संघ के आनंददेव चौधरी, अंबर मुखर्जी, बाबूलाल यादव, लालमणि मिश्रा, संजय कुमार घोष, विनोद यादव, जयशंकर राउत, अभिजीत आनंद झा सहित खेलप्रेमी व दर्शक उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी जिला फुटबॉल संघ के महासचिव संजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें