ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाआंगनबाड़ी केंद्रों में होगी नर्सरी तक की पढ़ाई

आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी नर्सरी तक की पढ़ाई

बांका। अब जिले के सभी आंगनबाडी केंद्रों पर प्री नर्सरी एवं नर्सरी की पढ़ाई...

आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी नर्सरी तक की पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSat, 27 Nov 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बांका। अब जिले के सभी आंगनबाडी केंद्रों पर प्री नर्सरी एवं नर्सरी की पढ़ाई होगी। इसके लिए सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत प्राइवेट व मिशनरी स्कूलों के तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री नर्सरी एवं नर्सरी वर्ग की पढ़ाई शुरू की जा रही है। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए क्षेत्र में कवायद भी शुरू कर दी गई है। जिससे जिले के सभी आंगनबाड़ी जल्द ही प्री-नर्सरी और नर्सरी स्कूलों में तब्दील हो जाएंगे। इसके लिए जिले में संचालित 2404 आंगनबाडी केंद्रों को यहां के 1219 प्राथमिक विद्यालयों से टैग कर दिया जाएगा। जिससे अब ग्रामीण व गरीब बच्चे भी कॉन्वेंट व मिशनरी स्कूल के तर्ज पर ही तीन साल की उम्र से ही शिक्षा ग्रहण करने लगेंगे। इसके पहले से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें