ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाचार दिनों से बिजली नहीं, परेशानी

चार दिनों से बिजली नहीं, परेशानी

मरम्मत के नाम पर जयपुर क्षेत्रों में चार दिनों से बिजली नहीं है। पूरे क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार चार दिनों से बिजली नहीं रहने से 50 गांव अंधेरे में डूबा...

चार दिनों से बिजली नहीं, परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 28 Jul 2019 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

मरम्मत के नाम पर जयपुर क्षेत्रों में चार दिनों से बिजली नहीं है। पूरे क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार चार दिनों से बिजली नहीं रहने से 50 गांव अंधेरे में डूबा है। बिजली नहीं रहने से लोगों को मोबाइल चार्ज करना मुश्किल पड़ रहा है।वहीं थाना परिसर में वायरलेस सेट काम नहीं कर रहा है। वायरलेस करने में पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार चार-चार दिनों से बिजली ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में कटोरिया के कनीय अभियंता प्रफुल्ल कुमार ने बताया की जयपुर क्षेत्र की बिजली बारिश के चलते ठप है। स्थानीय ग्रामीणों ने कनीय अभियंता पर गंभीर आरोप लगाया कि बारिश तो बहाना है जयपुर फीडर की बिजली को कनीय अभियंता द्वारा दूसरे फीडर में सप्लाई दी जा रही है। कनीय अभियंता क्षेत्रवासी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, जबकि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। यहां अन्य जगहों से ज्यादा बिजली देनी चाहिए बावजूद विभाग नहीं दे रहा है। जबकि विभाग को फूल बिजली जयपुर के नाम पर मिल रही है। जयपुर की बिजली को बारिश की वजह बता कर बिजली ठप कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली व्यवस्था 31 जुलाई तक सही नहीं हुई तो एक अगस्त को सड़क मार्ग जाम कर किया जाएगा। लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशानधोरैया(बांका)। पटवा गांव के ग्रामीण लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है यहां अक्सर शाम होते ही बिजली गायब हो जाती है या फिर पावर बहुत कम होता है। अक्सर विद्युत में उतार चढ़ाव होने से बिजली उपकरण सही से काम नहीं करते हैं। जिस कारण बिजली रहने के बाद भी पूरी रात अंधेरे में गुजारना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई गांव क्षेत्र में लंबे समय से उतार-चढ़ाव, लो वोल्टेज व विद्युत कटौती की परेशानी चल रही है। कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में सूचना देने के बाद भी अभी तक विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें