ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकारास्ता विवाद को लेकर मारपीट में नौ लोग घायल, चार रेफर

रास्ता विवाद को लेकर मारपीट में नौ लोग घायल, चार रेफर

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो...

रास्ता विवाद को लेकर मारपीट में नौ लोग घायल, चार रेफर
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 29 May 2020 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

फुल्लीडुमर (बांका)। निज प्रतिनिधि

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज फुल्लीडुमर अस्पताल में किया गया। इनमें एक पक्ष के गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बांका अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में अलग-अलग आवेदन देकर एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इनमें एक पक्ष के रविंद्र यादव ने गांव के ही अबिन मांझी,बीरेंद्र यादव,रूदल यादव,निरंजन यादव,गुडडू यादव,अमीन यादव,वहीं दूसरे पक्ष के अबिन मांझी ने रविन्द्र यादव,रामदेव मांझी,मिथुन मांझी,चंदन मांझी,ललन कुमार,बबलू मांझी, पर घात लगाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के अबिन मांझी ने रवीन यादव, अमीन यादव, वीरेंद्र यादव, रुदल यादव, निरंजन यादव, गुड्डू यादव आदि पर लाठी-डंडा, हरवे हथियार के साथ एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उक्त घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है। फोटो- 37अस्पताल में इलाजरत घायल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें