बांका : मनोरम वादियों के बीच पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है बांका का बिलासी डैम
बिलासी डैम, जो कि प्रखंड के उत्तरी हिस्से में स्थित है, नए साल पर पिकनिक मनाने वालों के लिए एक आकर्षक स्थान बना हुआ है। यहां युवाओं की भीड़ होती है जो अपने परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक का आनंद लेते...

फुल्लीडुमर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तरी हिस्से में जंगल पहाड़ों के बीच प्रकृति के मनोरम वादियों में स्थित बिलासी डैम आज भी नए साल पर लोगों को पिकनिक स्पॉट के रूप में आकर्षित करता है। खासकर नव वर्ष पर पिकनिक मनाने वालों से डेम गुलजार रहा है। जहां क्षेत्रीय तथा दूर से आने वाले लोगों की दिन भर भीड़ लगी रहती है। जिससे यहां मेले सा नजारा दिखता है। जहां युवाओं की टोली अपने साथ खाने की व्यवस्था व म्यूजिक सिस्टम के साथ अपने परिवार एवं मित्रों के साथ पिकनिक मनाते हैं। जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर तैनात रहते हैं। बिलासी डैम का निर्माण यहां साढे तीन दशक पूर्व क्षेत्रीय किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए कराया गया था। जो इस क्षेत्र के किसानों के लिए जीवन रेखा है। चारों तरफ जंगल पहाड़ों से घिरे प्रकृति के गोद में अवस्थित पर्यटन स्थल के रूप में भी यह एक रमणीक जगह है। जिसमें सालो भर पानी भरा रहता है। जहां सुबह की लालिमा एवं जंगल के चहुओर पक्षियों के कलरब से इसकी जीवंतता का अहसास कराता है। यही वजह है कि आसपास के जिले के आला अधिकारी इस डैम में नौका विहार को आते रहे हैं। जहां प्रकृति के इस अप्रतिम नजारे का लुफ्त उठाते रहे हैं। नए साल पर पिकनिक के लिए बिलासी डैम आने के लिए बांका अमरपुर के इंग्लिश मोड़ रामपुर होते हुए बिलासी डैम आया जा सकता है। जबकि खेसर एवं शंभूगंज से फुल्लीडुमर होकर बिलासी डैम पहुंचा जा सकता है।
नववर्ष को सेलिब्रेट की तैयारी में जुट गए युवा वर्ग
पंजवारा। पंजवारा एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों ने खासकर युवा वर्ग नए साल के सेलिब्रेट की तैयारी में जुट गए हैं।अधिकांश लोग सीमावर्ती गोड्डा (झारखंड) जाने की तैयारी कर लिया है।इसके लिए लोगों ने वहां पर अभी से ही बकायदा होटल भी बुक करा लिया है।क्योंकि बाद में उन्हें होटल मिलने में दिक्कत ना हो।इसके अलावे लोगों ने नए साल के आगमन पर पूजा पाठ करने के लिए पश्चिम बंगाल के तारापीठ,देवघर एवं बाबा बासुकीनाथ धाम के अलावा योगनी स्थान जाने की भी तैयारी कर रखी है।हलांकि,मंदार पर्वत पर भी अन्य वर्षों की भांति इस साल भी सैलानियों का जमावड़ा लगने की संभावना है।लेकिन अंगूर की बेटी का शौक रखने वाले लोगों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए जाम छलकाने का सबसे पसंदीदा स्पॉट झारखंड व पश्चिम बंगाल को ही चुना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।