इंतजार खत्म: अब उत्पाद विभाग को मिलेगी नये भवन की सौगात
बांका उत्पाद विभाग का नया कार्यालय 2025 में खुलने जा रहा है। यह कार्यालय लकड़ीकोला में बनाया गया है, जो लगभग चार करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। अब विभाग को पहले की तरह भटकना नहीं पड़ेगा। हालांकि,...

बांका। वर्ष 2025 उत्पाद विभाग के लिये नई सुबह लाने जा रही है। दरअसल, बांका को जिला बने दशकों बीत गये। लेकिन अबतक उत्पाद विभाग को खुद का कार्यालय नहीं है। नतीजतन, कभी जननायक कर्पूरी में तो कभी यूको आरसेटी के भवन में चल रहा था। लेकिन अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर लकड़ीकोला में उत्पाद विभाग कार्यालय का नया बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है। नये साल में कार्यालय शिफ्ट करने जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भवन करीब 20 कट्ठा से अधिक के जमीन पर करीब चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। जहां हाजत, मालखाना, थाना व कार्यालय सुसज्जित तरीके से तैयार किया गया है। बता दें कि, बांका में उत्पाद विभाग की हालत भाड़ेदार जैसी थी। उत्पाद विभाग लंबे समय तक नशा से दूर रहने का संदेश बांटने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं जिला नियंत्रण सह परामर्श कार्यालय के उपरी तल पर जमे रहे। इसके बाद ट्रायसम भवन में चल रहा है।
बरामदे पर चल रहा है हाजत: जगह के अभाव में उत्पाद विभाग अपना हाजत ट्रायसम भवन के बरामदे को बनाये हुए है। दरअसल, एक कमरे में कार्यालय है। वहीं बरामदे पर शराब पीकर गिरफ्तार होने व शराब कारोबारी में संलिप्त गिरफ्तार आरोपी को रखा जाता है। जहां आरोपियों पर पुलिस की हमेशा नजर बनी रहती है। इतना ही नहीं कार्यालय का मुख्य द्वार हमेशा बंद कर रखा जाता है। वहीं द्वार खुले रहने पर आरोपियों को मुख्य गेट में बांधकर रखने होते हैं। क्योंकि पुलिस को हमेशा गिरफ्तार आरोपियों के भागने का डर सताये रहता है। लेकिन अब दशकों बाद उत्पाद विभाग की इस समस्या का समाधान नए वर्ष में होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वाहन पड़ाव-पहुंच पथ के जगह की कमी बरकरार : बताया गया कि नया बिल्डिंग तैयार किया गया है, लेकिन उक्त स्थल पर पार्किंग के लिए जगह नहीं है। नतीजतन, उन्हें शराब से जुड़े मामले में जब्त किये जाने वाले वाहनों को रखने में परेशानी होगी। हालांकि, संभावना है कि इसको लेकर भी विचार किया जाएगा। वहीं नये कार्यालय तक पहुंच पथ की भी समस्या है। अगर उसे दुरूस्त कराया जायेगा तो सहूलियत होगी।
कोट: उत्पाद विभाग का भवन बनकर तैयार हो गया है। नये साल में वे सभी शिफ्ट करेंगे। सभी सुविधाओं से लैश बिल्डिंग में उत्पाद विभाग संचालित होगी। - रविन्द्र कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक बांका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।