NDA Workers Conference Scheduled in Rajoun Ahead of Assembly Elections आगामी 12 सितंबर को रजौन में होगा, धोरैया विधान सभा के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन।, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsNDA Workers Conference Scheduled in Rajoun Ahead of Assembly Elections

आगामी 12 सितंबर को रजौन में होगा, धोरैया विधान सभा के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन।

सम्मेलन में पहुंचेंगे एनडीए के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता, केंद्रीय मंत्री सहित विधायक गण।सम्मेलन में पहुंचेंगे एनडीए के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 7 Sep 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
आगामी 12 सितंबर को रजौन में होगा, धोरैया विधान सभा के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन।

रजौन(बांका)। निज संवाददाता आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह सजग हो चुकी है। धोरैया विधान सभा के रजौन में आगामी 12 सितंबर को एनडीए के प्रदेश व राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं का आगमन होने जा रहा है। एनडीए के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं की भीड़ जुटेगी। इस सम्मेलन में धोरैया विधान सभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। इसकी जानकारी देते हुए जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी ने बताया कि एनडीए के इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर,पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार, भाजपा नेता सांसद राधामोहन सिंह, ललन सर्राफ उपनेता स.वि.प, विधायक लखेंद्र पासवान,लोजपा(आर) के प्रदेश अध्यक्ष संसदीय बोर्ड हुलास पाण्डेय, रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव रेखा गुप्ता, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन आगामी 12 सितंबर को रजौन पहुंचकर अपने-अपने दलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनाव का शंखनाद करेंगे।

इसकी तैयारी यहां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। पूर्व विधायक सहित एनडीए के कार्यकर्ता गण इस सम्मेलन की सफलता को लेकर क्षेत्रीय दौरा लगातार कर रहे है। माना जा रहा है कि एनडीए के इस सम्मेलन के बाद आगामी विधान सभा में कार्य करने की एक नई ऊर्जा एनडीए कार्यकर्ताओं को मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।