ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबांका में अपहरण कर बालक की हत्या पर बवाल

बांका में अपहरण कर बालक की हत्या पर बवाल

शहर के करहरिया मोहल्ले से 25 जुलाई से गायब आकाश कुमार (16) की हत्या कर दी गई। बालक का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर चांदन नदी तट से पुलिस ने बरामद किया। घटना से आक्रोशित...

बांका में अपहरण कर बालक की हत्या पर बवाल
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSat, 29 Jul 2017 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के करहरिया मोहल्ले से 25 जुलाई से गायब आकाश कुमार (16) की हत्या कर दी गई। बालक का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर चांदन नदी तट से पुलिस ने बरामद किया। घटना से आक्रोशित परिजनों समेत समेत शहर के लोग सड़क पर उतर आए और करीब चार घंटे तक बांका-भागलपुर मुख्य मार्ग के शिवाजी चौक को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शशि शंकर आक्रोशित लोगों को समझा ही रहे थे कि इसी बीच टाउन थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी ने आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष को बंधक बनाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। चार घंटे के बाद एसडीपीओ शशि शंकर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह जाम को हटवाया। आक्रोशित लोगों का आरोप था कि पैसे लेकर पुलिस मामले को रफा-दफा करना चाह रही थी। परिजनों का कहना था कि उन्होंने अपने बेटे के गायब होने की सूचना 26 जुलाई को थाने में दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से पड़ताल नहीं की गई। युवक के परिजन आकाश के हत्या का आरोप मजलिशपुर निवासी विभीषण यादव पर लगाते हुए दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए डटे हुए थे। वर्ष 2010 में हुई थी चार लोगों की हत्या : सड़क जाम करने वाले आक्रोशित परिजन व आमलोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आकाश की दादी लक्ष्मी देवी का कहना था कि उनके एक बेटे कैलाश साव व तीन पोती की हत्या वर्ष 2010 में घर में सोए अवस्था में आग लगाकर कर दी गई थी। इस मामले में विभीषण यादव सहित दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। एक पोती गंभीर रूप से इस घटना में जख्मी भी हुई थी। इसकी प्राथमिकी दर्ज तो की गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज फिर एक पोते की हत्या कर दी गई। मुर्दाबाद के लगाए नारे : शव बरामद करने गई पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों ने धक्का-मुक्की भी की। साथ ही एसडीपीओ शशि शंकर के समक्ष लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिजनों की मांग थी कि उनके बेटे के शव को शिवाजी चौक पर लाया जाय, लेकिन थानाध्यक्ष ने उनके बेटे का शव नहीं होने की बात कहते हुए 15 दिन पूर्व का शव होने की बात कही। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ शशिशंकर ने बताया कि पुलिस इस मामले में 72 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी करेगी। साथ ही बांका टाउन थानाध्यक्ष के निलंबन के लिए भी लिखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें