कुल्हाड़ी से मारकर की गई थी अंकित की हत्या
फॉलोअपफॉलोअप अंकित हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे में किया उद्भेदन, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

बांका,निज संवाददाता। बांका टाउन थाना के जगतपुर मुहल्ले में सिंचाई विभाग के क्षतिग्रस्त क्वार्टर के समीप शुक्रवार सुबह मिले अंकित झा की लाश के बाद पुलिस हरकत में आई और तकनिकी अनुसंधान के साथ ही फोरेंसिक जांच में जुट गई। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर तफ्तीश के क्रम में पुलिस ने अंकित झा के हत्या में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बांका एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि घटनास्थल पर पर्यवेक्षण जांच में पहुंचे एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा सुचना संकलन करते हुए पहले मृतक अंकित झा के दोस्त भोला उर्फ आशीष के पिता नवल किशोर चौधरी और माता रामदुलारी देवी उर्फ मीरा देवी को बांका स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना की प्राथमिकी मृतक के बड़े भाई आशुतोष झा ने दर्ज कराते हुए भोला और उसके माता पिता के साथ एक अन्य युवक सतीश चौधरी को भी नामजद किया था। शुक्रवार शाम में ही पुलिस को सुचना मिली कि मुख्य अभियुक्त भोला गांधी चौक के पास एक होटल में आया है, जिसके बाद उसे भी गांधी चौक से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी भोला ने बताया कि मृतक अंकित से उसकी दोस्ती थी और वे लोग साथ में नशा आदि का भी सेवन करते थे, उसे अंकित झा का अपनी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चलने की बात मालूम हुई तो वो गुस्सा और बौखलाहट में उसे बुलाकर काफी मात्रा में नशीला टैबलेट खिलाया । फिर भी नशा नहीं आने पर उसने उसे नशे का इंजेक्शन लगाया,जब वह पूरी तरह से धुत हो गया तो उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मार दिया। घटना के बाद अपने माता और पिता के संग मिलकर उसने लाश को ठिकाने लगाने की नियत से बगल में ही दिवाल के पास एक गड्ढे में डालकर उसपर नमक छिड़क दिया और झाड़ियों से छिपा दिया। इसके बाद जिस कमरे में युवक की हत्या की गई थी,वहां से सभी सबूत मिटाने के उद्देश्य से पानी से धोकर झाड़ू मारते हुए सभी खून के धब्बे हटाने का भी असफल प्रयास किया।पुलिस ने आरोपियों के घर के अंदर से ही खून लगा कपड़ा,झाड़ू और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद किया।सभी वस्तुओं में युवक का खून लगा हुआ है।एसपी ने बताया कि पुलिस को तफ्तीश के दौरान मालूम हुआ कि सिंचाई विभाग के इन जर्जर क्वार्टर में अक्सर नशेड़ियों का अड्डा लगता था।जहां से अपराध की योजना भी बनाई जाती है। इसलिए जगतपुर के सिंचाई कॉलोनी स्थित इस जर्जर और खंडहरनुमा भवन को ध्वस्त करने के लिए जल्द ही बांका पुलिस द्वारा सिंचाई विभाग को पत्र लिखा जायेगा। अपराधियों के गिरफ्तारी में शामिल छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर संदीप कुमार आनंद, टेक्निकल सेल के इंस्पेक्टर राजेश कुमार,एसआई विकास कुमार,एसआई जीवू यादव, एसआई रंजन कुमार,राहुल कुमार,धर्मेंद्र कुमार,इंद्रजीत सिंह, शिवनारायण चौधरी और धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




