ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाजमकर उड़े कीचड़-धूल,आज बरसेेंगे रंग

जमकर उड़े कीचड़-धूल,आज बरसेेंगे रंग

रविवार को धुरखेल के साथ पंजवारा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों का होली शुरू हो गया है। धुरंडी पर ही रविवार को गांव-बस्ती होली की मस्ती में डूब...

जमकर उड़े कीचड़-धूल,आज बरसेेंगे रंग
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 08 Mar 2020 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजवारा (बांका)। निज प्रतिनिधि

रविवार को धुरखेल के साथ पंजवारा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों का होली शुरू हो गया है। धुरंडी पर ही रविवार को गांव-बस्ती होली की मस्ती में डूब गये। होली के पहले ही दिन गलियों में जमकर धूल और कीचड़ उड़ाकर लोगों ने एक दूसरे को परेशान किया और मस्ती ली। इस कारण रविवार को सुबह से ही सड़कों पर वीरानी छाई रही। वाहनों का परिचालन भी काफी कम हुआ। सुबह से दोपहर के वक्त तक सड़कें पूरी तरह खाली रहीं। रुक-रुक कर बच्चों की टोली कीचड़ और धूल के साथ लोगों पर टूट रही थी। धुरंडी को लेकर अधिकांश घरों में लजीज व्यंजन बने। लोगों ने धुरखेल खेलने के बाद स्नान ध्यान कर इसका जमकर लुत्फ उठाया। बाजारों में भी रंग, अबीर और पुआ पकवान बनाने की सामग्री लेने वालों की भीड़ लगी रही। लोगों ने जमकर रंग-बिरंगे पिचकारी और मुखौटे खरीदें। होली गीत से बाजार सहित सभी जगहों पर वातावरण गुंजायमान हो रहा है। इस दौरान स्थानीय पुलिस हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रख रही थी।जोगीरा की मस्ती में डूबे युवा:होली को लेकर चहुंओर मस्ती छाई हुई है। बच्चे युवा और बूढ़े सभी पर इसका खुमार चढ़ गया है। युवाओं की टोली जोगीरा की धुन पर झुमते नजर आ रहे हैं। वहीं धुरखेल को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में खूब धूल कीचड़ खेलते हुए लोग नजर आये। पर्व को लेकर बाजार में भी खासी भीड़ देखी गई।शंभूगंज (बांका) एसं के अनुसार शंभूगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होली का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। इसको लेकर बच्चों ने रविवार को धुरखेल खेलकर खुशी मनाई। वहीं कुछ जगहों पर सोमवार को धुरखेल खेला जा रहा है। होली पर्व को लेकर छोटे छोटे बच्चों के अलावा युवक एवं बूढ़े लोगों में भी होली के हर्ष का रंग छा गया है। सभी लोग एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद पारंपरिक तरीके से गाकर व ढोल नगाड़े बजाकर मनायें जाने वाले होली की कमी देखी जा रही है। जबकि इसका स्थान डीजे व स्मार्ट मोबाइल ने ले लिया है। शंंभूगंज क्षेत्र में होली का त्यौहार रविवार से लेकर मंगलवार तक मनाया जा रहा है। वहीं होली पर्व के अवसर पर सोमवार को पुर्णिमा पड़ जाने से अधिकांश लोगों ने खुशी जाहिर की है। वहीं होली के रंग के नशे में अधिकांश लोग डूबे हुए हैं।साहित्य परिषद खेसर का होली मिलन समारोह बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार कोफुल्लीडुमर (बांका)। निज प्रतिनिधिसाहित्य परिषद खेसर की ओर से सोमवार की दोपहर रंगोत्सव का त्योहार होली के अवसर पर परिषद के कवियों साहित्यकारों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों का खेसर बाजार स्थित बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए परिषद के संयोजक रामजी चंद्र ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने परिषद से जुड़े सभी सदस्यों एवं क्षेत्रीय लोगों को इस होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें