Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMonthly Teacher Meeting Focuses on Nipun Bihar Mission Goals

मासिक गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित, मिशन निपुण बिहार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

शौचालय की साफ-सफाई, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, बेहतर पठन-पाठन का का निर्देश। शौचालय की साफ-सफाई, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, बेहतर पठन-पाठन का का निर्देश।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 31 July 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
मासिक गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित, मिशन निपुण बिहार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रजौन(बांका), निज संवाददाता। प्रखंड के धौनी बीआरसी परिसर में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई। गुरु गोष्ठी में उपस्थित विद्यालय प्रधानों को निपुण भारत मिशन के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से मिशन निपुण बिहार के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पीयर लर्निंग गाइड बुक की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान निपुण बिहार के साथ-साथ निपुण बांका पर भी फोकस किया गया। पीयर लर्निंग गाइडबुक के विषय पर चर्चा करते हुए पीयर लीडर का चयन और लर्नर्स की पहचान, स्तरवार विद्यार्थियों की पहचान करने की विधि, भाषा और गणित का स्तर, लीडर और लर्नर का समूह गठन, पीयर लीडर प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु, पीयर लर्निंग कक्षा संचालन की रूपरेखा, पीयर लीडर के साथ साप्ताहिक व मासिक बैठक, सफलता की कहानी आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस गुरु गोष्ठी का नेतृत्व एवं संचालन बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने किया। प्रशिक्षक तनवीर अहमद ने बताया कि निपुण बिहार का एक ही उद्देश्य है हर छात्र-छात्रा भाषा और गणना को समझे। गुरु गोष्ठी के क्रम में बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने उपस्थित विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रधानों के बीच इंस्पायर अवार्ड 2025, विद्यालयों में चेतना सत्र के समुचित आयोजन, विद्यालय के छात्रों को नियमित रूप से होमवर्क देने एवं उसकी जांच पर विशेष ध्यान देने, तय समयावधि में पाठ्यक्रम को पूरा करने, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का संबंधित विद्यालयों में क्रियानवयन, इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का विद्यालय में गठन एवं पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने, एक पेड़ मां के नाम पर चर्चा, विद्यालयों में बाला पेंटिंग पर चर्चा, निपुण बिहार, यू-डाइस 2025-26 में स्टूडेंट डाटा के प्रविष्टि पर चर्चा, विद्यालय में शौचालय का निर्माण उपयोग एवं साफ सफाई व मध्यान भोजन योजना के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में प्रखंड साधन सेवी विनय प्रसाद, बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ मूल जिला अध्यक्ष संजय कुमार, कुमार गौरव, श्यामसुंदर ठाकुर, ललन कुमार सिंह, गोपाल मंडल, संतोष कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, जयशंकर प्रसाद सिंह, विकास पासवान, ब्रजेश कुमार सिंह, सोपेन कुमार राय, विपिन झा, प्रभा कुमारी लता कुमारी, दिवाकांत सहित दोनों पाली में काफी संख्या में बीपीएससी से चयनित हुए प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।