ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाबेलहर में आधुनिक प्रसव कक्ष बनेगा

बेलहर में आधुनिक प्रसव कक्ष बनेगा

स्थानीय 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसव कक्ष चार बेड का और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। सोमवार को इसके लिए राज्यस्तरीय टीम ने अस्पताल आ दौरा...

बेलहर में आधुनिक प्रसव कक्ष बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 17 Sep 2019 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

बेलहर (बांका)। स्थानीय 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसव कक्ष चार बेड का और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। सोमवार को इसके लिए राज्यस्तरीय टीम ने अस्पताल आ दौरा किया। यूनिसेफ के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेंद्रन के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने अस्पताल के प्रसव कक्ष का जायजा लिया और उसे आधुनिक बनाने के लिए 84 पन्ने के स्टेंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल के तहत काम करने की बात कही। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य प्रोग्राम के तहत इस अस्पताल का चयन किया गया है। अस्पताल में इस प्रोग्राम के तहत प्रसव कक्ष चाट बीएड का बनाया जाएगा और जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रसव कक्ष में सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे बेलहर जैसे अति पिछड़े क्षेत्र के गरीब मरीजों को अधिक लाभ मिलने लगेगा। इससे नवजात में होने वाले मृत्युदर में भी और तेजी से कमी आएगी। राज्य स्तरीय टीम में आरपीएम डॉ. रामचंद्रन, अरुण प्रकाश, विजय कुमार, डिविजनल को कॉर्डिनेटर डॉ. कुणाल शामिल थे। अस्पताल का जायजा लेने के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज, डॉ. महेंद्र प्रसाद साह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें