ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाविधायक ने अभियंताओं के साथ लिया सिंचाई नहर का जायजा

विधायक ने अभियंताओं के साथ लिया सिंचाई नहर का जायजा

बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधिबेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि स्थानीय विधायक मनोज यादव ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ पूरे...

विधायक ने अभियंताओं के साथ लिया सिंचाई नहर का जायजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाWed, 01 Nov 2023 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि
स्थानीय विधायक मनोज यादव ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ पूरे क्षेत्र के विभिन्न डैम के सिंचाई नहरों का जायजा लिया। विधायक मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मंत्री संजय झा से मिलकर क्षेत्र में देख रेख के अभाव में और विभागीय अधिकारियों और कर्मियों की उदासीनता के कारण जर्जर हो रहे सिंचाई नहरों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया था। जिस पर मंत्री जी ने कहा था कि अभियंताओं को लेकर सभी नहरों और सिंचाई विभाग के संसाधनों के स्थिति की जानकारी लेकर रिपोर्ट भेजें ताकि सभी का जीर्णोधार कराया जा सके। मंगलवार को विधायक मनोज यादव मुख्य अभियंता जयंत प्रसाद, अधीक्षण अभियंता शम्स परवेज, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता अमोद कुमार, अरुण कुमार और विनय कुमार आदि के साथ श्रीनगर नहर के लेफ्ट गेट का निर्माण, बदुआ जलाशय के पूर्वी और पश्चिमी नहर का लेवल समान करने और 22 फिट के अंतर को दूर करने, बिज्जीखोरबा से केरबार तक जाने वाले नहर को अतिक्रमण मुक्त करने, जर्जर बेलहरना बीयर को दुरुस्त करने, चित्रसेन, साहबगंज, मथुरा, माधुरी टांड़, केरबार, नावाडीह, खरवा आदि गांवों में सिंचाई के अभाव को दूर करने, डुहबा माइनर तक पानी पहुंचाने सहित अन्य नहरों और खराब हो रहे नहरों आदि की जांच कराया। उन्होंने बताया कि इसका विस्तृत रिपोर्ट विभाग के माध्यम से भेजा जाएगा और जल्द ही सभी नहरों को दुरुस्त करने का काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंचाई से वंचित जगहों को भी चिन्हित किया गया ताकि वहां तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े