Mental Health Awareness Campaign Launched by Aditya Birla Education Trust in Katariya मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की गई शुरुआत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMental Health Awareness Campaign Launched by Aditya Birla Education Trust in Katariya

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की गई शुरुआत

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि।कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। चांदन प्रखंड अंतर्गत ज्ञान भवन कड़वामारन में दलित विकास अभियान समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 28 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की गई शुरुआत

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। चांदन प्रखंड अंतर्गत ज्ञान भवन कड़वामारन में दलित विकास अभियान समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मौके पर स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित बच्चों को संस्था प्रमुख सह प्रशिक्षक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि स्वस्थ होने की परिभाषा, सिर्फ बीमार न होना नहीं है, बल्कि शारिरिक, मानसिक और सामाजिक इन तीनों क्षेत्र में स्वस्थ होने पर पूर्ण होती है और यह हमारे विचार, भावनाएं तथा व्यवहारों से बनता है। जब हम मानसिक रूप से बीमार होते हैं तो हमारी भावनाएं, विचार और स्वभाव में इस तरह बदलाव आता है, जिससे हमारे रोज के काम पूरे करने में कठिनाई होने लगती है इस प्रकार चिन्हित व्यक्तित्व परिवर्तन, दैनिक काम न कर पाना, समस्या होने पर टाल मटोल करना, चिड़चिड़ापन, उदासी, अत्यधिक चिंता, अजीब विचार, नकारात्मक विचार और व्यवहार, आत्महत्या या अपने आपको नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचना या बोलना, बिना कारण अत्यधिक क्रोध और द्वेष, दोस्तों से और परिवार वाले से मिलने का मन न करना आदि अन्य फिजूल चीजें मन में उत्पन्न होने की स्थिति पैदा हो जाती है। यह बच्चे बूढ़े एवं सभी प्रकार के उम्र में होता है। बताया गया कि एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर 13 से 17 साल के बच्चे इससे प्रभावित हैं। बताया कि यह अभियान सरकारी/गैरसरकारी स्कूल, कॉलेज, आवासीय विद्यालय, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवास तथा 15000 समुदायों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर शिक्षक शिक्षक रामू तांती, देवराज कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।