ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकासीएए व एनआरसी के खिलाफ विशाल धरना

सीएए व एनआरसी के खिलाफ विशाल धरना

केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजे रालोसपा

सीएए व एनआरसी के खिलाफ विशाल धरना
हिन्दुस्तान टीम,बांकाSun, 16 Feb 2020 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजे रालोसपा कहा - देश में नहीं होने देेंगे लागू काला कानून बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सीएए, एनआरसी व एनआरपी के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शनिवार को कलेक्ट्रेट गेट के समक्ष विशाल धरना दिया। जहां सभी एकजुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ गरजे। कहा कि वर्तमान सरकार काला कानून लागू कर देश को जाति व समुदाय में बांटना चाहती है, जिसे रालोसपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं किसी भी परिस्थिति में देश में काला कानून लागू नहीं होने दिया जायेगा, ताकि देश एक सूत्र में बंधा रह सके। धरना जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मंटू की अध्यक्षता में हुई। जहां सबों ने एक स्वर में कहा कि सीएए नहीं शिक्षा चाहिए। एनआरपी नहीं स्वास्थ्य चाहिए। एनआरसी नहीं रोजगार चाहिए। धरना को संबोधित करते हुए युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि एनआरसी व सीएए जैसे कानून लागू होने की बात से ही समाज में रह रहे दलित-महादलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग, मुस्लिम व गरीब जनता परेशान हो चुकी है। अगर लागू होता है तो न सिर्फ परेशानी होगी। बल्कि आमलोगों का जीना भी मुहाल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस काला कानून के खिलाफ रोजाना आमलोग सड़क पर उतर रहे है। बावजूद इसके सरकार अपनी मनमानी पर डटे हुए है। जिसे आने वाले समय में करारा जवाब दिया जायेगा। धरना में चंद्रभानू पासवान, मो. रफीक आलम, डबलु पासवान, उदय कुमार सिंह, शमशाद आलम, नारायण यादव, श्रवण यादव, अरूण यादव, मनीष चौबे, नवलकिशोर पंडित, प्रभाष नारायण सिंह, ललन कुमार, मो. जुनैद आलम, मो. नजीर आलम, सरावर सिंह, अभय अनंत, मो. आशिक हुसैन समेत अन्य मौजूद थे। डीएम को सौंपा ज्ञापन धरना के बाद रालोसपा कार्यकर्ता का एक शिष्टमंडल डीएम से मिलकर धरना में प्रस्तावित तीन मांग के ज्ञापन को सौंपा। कहा कि देश को बांटने के बजाय सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार को सुदृढ़ करें, ताकि समाज व देश का उत्थान हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें