नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप, बाजार बासियों ने जताया विरोध
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के खेसर बाजार से शक्त

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के खेसर बाजार से शक्तिघाट तक पथ में चल रहे कार्य में खेसर बाजार के स्थानीय लोगों ने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। फिलहाल इस पथ के शीतला स्थान से मेहतर टोला तक सड़क किनारे नीला निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें बिना जमीन ढलाई के ईंट की दीवार निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग करने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। स्थानीय बाजार वासी राजीव रंजन, धनंजय उपाध्याय, कन्हैया कुमार भगत आदि ने बताया कि इसके पूर्व पंचायत के सात निश्चय योजना से बने नाले से किसी तरह पानी का निकासी हो जाता था।
परंतु किये जा रहे कार्य में नाले की खुदाई को ज्यादा गड्ढा कर दिया गया है और नाले की जमीन में नाम मात्र की ढलाई कर ईंट जोड़ दिया गया। नाला अधिक गड्ढा हो जाने से शीतला स्थान के पास जहां नाले का पानी डांड़ में निकासी होना चाहिए था उसके उलट डांड़ का पानी नाले में घुसने लगा है। जिससे यह नाला किसी काम का नहीं रह गया है। जिसमें गंदगी एवं जल जमाव से मच्छर और कीड़े मकोड़े से यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। बाजार वासियों ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सड़क अतिक्रमण से यह रास्ता काफी संकरा हो गया है। जिससे वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है। बाजार वासियों ने ठेकेदार द्वारा किए जा रहे घटिया कार्य की जांच कर नाले से पानी निकासी के सही तरीके से व्यवस्था करने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




