Local MLA Inaugurates Rs 7 Lakh Chhath Ghat in Gosai Chak Village रजौन : विधायक ने गोसाइचक गांव में अपने विधायक निधि से निर्मित छठ घाट का किया उद्घाटन, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLocal MLA Inaugurates Rs 7 Lakh Chhath Ghat in Gosai Chak Village

रजौन : विधायक ने गोसाइचक गांव में अपने विधायक निधि से निर्मित छठ घाट का किया उद्घाटन

रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन(बांका)। निज संवाददाता स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत के गोसाइचक गांव के तालाब

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 8 Sep 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
रजौन : विधायक ने गोसाइचक गांव में अपने विधायक निधि से निर्मित छठ घाट का किया उद्घाटन

रजौन(बांका), निज संवाददाता। स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत के गोसाइचक गांव के तालाब पर 07 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित छठ घाट का विधिवत उद्घाटन किया। यहां कच्ची छठ घाट रहने से छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों से मैंने वादा किया था कि चुनाव के पूर्व छठ घाट का निर्माण करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बीच बगैर भेदभाव किए विकास कार्य की जा रही है। ग्रामीणों ने गांव के जर्जर विद्यालय भवन के पुननिर्माण की भी मांग की।

विधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका से दूरभाष पर बात कर भवन निर्माण के दिशा में आवश्यक पहल करने के लिए कहा। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिसपर विधायक ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर पेयजल समस्या को दुरुस्त करने को कहा। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष बिहारी मंडल,राजद नेता उदय सिंह , संजय यादव, अनिल कापरी, उत्तम सिंह, नयन सिंह नटवर,संतलाल यादव, विन्देश्वरी सिंह, जयकरण सिंह,संजय सिंह, संतोष कुमार, संजीव सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।