वज्रपात में बेलसिरा गांव के एक किसान की मौत, परिजनों में मचा को कोहराम
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। की भीड़ लग गई। मौके पर अस्पताल पहुंचकर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने जार-बेजार रो

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। गुरुवार दोपहर दो बजे प्रखंड के कैथा पंचायत के बेलसिरा गांव के 45 वर्षीय किसान रामकुमार यादव की वज्रपात में मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए फुल्लीडुमर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय वह समीप के बहियार में घास काट रहा था। जहां अचानक आई बारिश के बीच हुई वज्रपात के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। जिसे देखने अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर अस्पताल पहुंचकर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने जार-बेजार रो रही मृतक की पत्नी संजुला देवी एवं पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
मृतक को दो पुत्र दिलखुश कुमार,संतोष कुमार एवं एक पुत्री ब्यूटी कुमार कुमारी है। सूचना पाकर फुल्लीडुमर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। रामकुमार यादव की आकस्मिक मौत की खबर पाकर बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




