नावाडीह: निर्माणाधीन दीवार गिरायी, जांच शुरू
बांका के नावाडीह गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। गरीब राय की खरीदी गई जमीन पर निर्माणाधीन चहारदीवारी को तोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और विवादित जमीन के...

चान्दन ( बांका )। सुईया थाना क्षेत्र के धनुबसार पंचायत स्थित नावाडीह गांव में जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस विवाद के दौरान गरीब राय के द्वारा खरीदी गई जमीन पर निर्माणाधीन चहारदीवारी को लोहटनियां गांव के कृष्णानंद यादव सहित एक दर्जन लोगों ने तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष श्याम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। गरीब राय ने सुईया थाना में लोहटनियां गांव के कृष्णानंद यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी विशाल कुमार ने बताया कि यह जमीन पहले से विवादित है और इस मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को भी दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चल रहा था और इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।